IPL 2021 : कोलकाता की ‘कोड वर्ड’ में बातचीत पर भड़के सहवाग, बोले- ऐसे तो कोई भी कप्तानी कर लेगा

IPL 2021 : कोलकाता की ‘कोड वर्ड’ में बातचीत पर भड़के सहवाग, बोले- ऐसे तो कोई भी कप्तानी कर लेगा


केकेआर की ‘कोड वर्ड’ में बातचीत के बारे में सहवाग ने कहा कि इससे तो कोई भी कप्तानी कर सकता है.

IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एनालिस्ट के तौर पर जुड़े गए नाथन लीमन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में डगआउट से ही अपने कप्तान ऑयन मॉर्गन को कुछ संदेश देते नजर आए. वह हाथ में प्लेकार्ड लिए दिखे जो मैदान पर मौजूद मॉर्गन को कोड वर्ड से कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे. इस पर वीरेंद्र सहवाग ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि इस तरह तो कोई भी कप्तानी कर सकता है.

अहमदाबाद. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाड़ी सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में ‘कोड वर्ड’ में बातचीत करते नजर आए. इससे भारत के पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) बेहद नाराज दिखे. पंजाब के खिलाफ मुकाबले में केकेआर की टीम के एनालिस्ट नाथन लीमन (Nathan Leamon) ने डगआउट से ही अपने कप्तान ऑयन मॉर्गन को कुछ संदेश दिया. वह हाथ में प्लेकार्ड लिए दिखाए दिए जो मैदान पर मौजूद मॉर्गन को इस कोड वर्ड से कुछ समझाने की कोशिश कर रहे थे. सहवाग ने कहा कि यदि डग आउट से किसी मैच को यूं चलाने की इजाजत दी जाती है तो फिर मैदान पर कोई भी खिलाड़ी कप्तानी कर सकता है.

नाथन ने हाथ में प्लेकार्ड लिया हुआ था, जिस पर कुछ नंबर लिखे थे. इस दौरान कमेंट्री कर रहे कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने भी कुछ मतलब निकाला लेकिन इसके सही मायने क्या थे, कोई भी बता नहीं पाया. सहवाग ने क्रिकबज से कहा कि सपॉर्ट स्टाफ से मदद लेने में कोई परहेज नहीं होता है लेकिन इससे ऐसा लगता है कि कप्तान की समझ कम है. उन्होंने कहा, ‘हमने इस तरह की कोड वर्ड में बातचीत सिर्फ सेना में देखी है. मुझे लगता है कि प्लेकार्ड से बताना उनके किसी प्लान का हिस्सा हो सकता है, किसी समय पर किस खास गेंदबाज से गेंदबाजी कराई जाए, वह यह भी बताने की कोशिश कर रहे होंगे. टीम प्रबंधन और कोच कप्तान को डग आउट से थोड़ी मदद देना चाहते हैं लेकिन आप अगर इस तरह मैदान के बाहर से खेल को चलाएंगे तो कोई भी कप्तान बन सकता है.’

इसे भी पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई पेसर बोले- घर का सफर करने की बजाय बायो-बबल में रहना सुरक्षित

सहवाग ने कहा, ‘ऐसे में फिर केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन की सूझबूझ के लिए कोई जगह नहीं बची, जिसके लिए वह मशहूर हैं. इसी सूझबूझ के दम पर तो मॉर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप दिलाया था लेकिन ऐसा करते नजर आना कुछ सही नहीं लगा. मैदान के बाहर से कप्तान को मदद जरूर मिलनी चाहिए लेकिन कप्तान का अपना ज्ञान भी होता है कि किस गेंदबाज को कब इस्तेमाल करना है. मैं यह नहीं कह रहा कि बाहर से मदद ना लें लेकिन यह सलाह सिर्फ इसलिए होनी चाहिए कि कप्तान अपने दिमाग से भी सोचे. अगर कप्तान कुछ भूल गया है और उन्हें याद दिलाने के लिए ऐसा किया गया हो तो फिर कोई सवाल नहीं.’इसे भी देखें, रवि बिश्नोई ने आईपीएल का सबसे बेहतरीन कैच पकड़ा, देखकर नहीं होगा विश्वास, VIDEO

साल 2009 से इंग्लैंड टीम के साथ काम कर रहे नाथन लीमन ने साल 2020 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर कुछ नंबर और लेटर के जरिए ऑयन मॉर्गन को संदेश भेजा था. बाद में उनकी इस हरकत की काफी आलोचना भी हुई थी. कोलकाता ने IPL-2021 के मुकाबले में पंजाब को पांच विकेट से मात दी. पंजाब ने 9 विकेट पर 123 रन बनाए जिसके बाद कोलकाता ने 16.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. इस तरह ऑयन मॉर्गन की कप्तानी वाली टीम ने सीजन में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और 4 अंकों के साथ तालिका में 5वें नंबर पर पहुंच गई. पंजाब को सीजन में चौथी हार झेलनी पड़ी.









Source link