IPL 2021: ब्रेट ली से पहले कमिंस ने भी मदद दी है. (ब्रेट ली ट्विटर)
कोरोना (Covid-19) के कारण भारत में बहुत सारे लोग परेशान हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett Lee) ने ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए अपनी ओर से मदद देने की घोषणा की है.
एक बयान में ब्रेट ली ने कहा, भारत मेरा दूसरा घर है. ‘मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान यहां के लोगों से जो प्यार मिला और मेरे संन्यास के बाद मेरे दिल में एक खास जगह है. इस संकट में लोगों को मरते हुए देखना हृदयविदारक है. मैं उनकी मदद करने के लिए थोड़ा योगदान करने का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं www.cyptorelief.in को एक बिटकॉइन दान कर रहा हूं और उनके माध्यम से भारत के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.’
Well done @patcummins30 🙏🏻 pic.twitter.com/iCeU6933Kp
— Brett Lee (@BrettLee_58) April 27, 2021
यह भी पढ़ें: IPL 2021: बीसीसीआई का विदेशी खिलाड़ियों को आश्वासन- हम आपको घर वापस भेजेंगे, लीग भी जरूरीपैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में दिए थे 37 लाख
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पैट कमिंस ने एक बयान जारी कर कहा था- भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं. मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कते पैदा हो गई हैं. इससे पहले पैट कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में मदद के तौर पर 37 लाख रुपए दिए थे. ली के कदम की चारों ओर से तारीफ हो रही है. वे इससे पहले भी कई मौकों पर भारतीयों के लिए बोलते रहे हैं.