अहमदाबाद: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ सोमवार को खेले गए IPL मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने चीते जैसी फुर्ती से किए गए थ्रो पर ऐसा जबर्दस्त रन आउट किया, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने इस बेहतरीन थ्रो पर कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसेल (10 रन) की पारी का अंत कर दिया.
अर्शदीप सिंह ने चीते जैसी फुर्ती से किया थ्रो
22 साल के अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने ऐसा जबर्दस्त रन आउट किया, जिसने हर किसी को रोमांचित कर दिया. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के रन आउट में चीते सी फुर्ती दिखी, जिस पर उन्होंने कोलकाता के बल्लेबाज आंद्रे रसेल को पवेलियन लौटा दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
— Cricsphere (@Cricsphere) April 26, 2021
पंजाब को झेलनी पड़ी हार
पंजाब किंग्स (PBKS) के तेज गेंदबाज अर्शदीप ने रन आउट को बेहतरीन किया, लेकिन इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान इयोन मोर्गन की संयमभरी पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हराकर लीग में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को 9 विकेट पर 123 रनों पर रोक दिया और फिर उसने 16.4 ओवरों में 5 विकेट खोकर 124 रनों का आसान सा लक्ष्य हासिल कर लिया.
प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पंजाब किंग्स
कोलकाता की इस सीजन में छह मैचों में यह दूसरी जीत है. कोलकाता के अब चार अंक हो गए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. कोलकाता की लगातार चार हार के बाद यह पहली जीत है. पंजाब को छह मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. टीम चार अंकों के साथ छठे नंबर पर है.