IPL 2021 Live Streaming: DC vs RCB के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच

IPL 2021 Live Streaming: DC vs RCB के बीच मुकाबला, जानें कब और कहां देखें मैच


नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) का 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिय में खेला जाएगा. विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर को पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को खिलाफ सुपर ओवर में मैच जीता था. दिल्ली और बैंगलोर दोनों ने ही इस सीजन में अबतक 5-5 खेले हैं. आरसीबी 4 जीत के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है. वहीं, दिल्ली ने भी 4 मैच जीते हैं, लेकिन वह नेट रनरेट के हिसाब से प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर है.

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बीच के ओवरों में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा. बैंगलोर के बल्लेबाजों को दिल्ली के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना होगा. ऋषभ पंत और स्टीव स्मिथ पर पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी होगी. दिल्ली को स्पिनर आर अश्विन की कमी खलेगी जो कोरोना से जूझ रहे परिवार की मदद के लिए लीग छोड़ चुके हैं. उनकी कमी अक्षर पटेल और अमित मिश्रा को पूरी करनी होगी.

IPL 2021 Points Table: छठे नंबर पर पहुंचा PBKS, जानें ऑरेंज और पर्पल कैप का हाल

आईपीएल मैच किस समय शुरू होगा?आईपीएल 2021 का 22वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 खेला जाएगा. टॉस शाम 7 बजे होगा.

आईपीएल 2021 का 22वां मैच कहां होगा?
आईपीएल 2021 का 22वां मैच 27अप्रैल मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

आईपीएल 2021 का लाइव प्रसारण कहां देखें?
आईपीएल 2021 के मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

आईपीएल के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
आईपीएल 2021 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इसके साथ ही आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट https://hindi.news18.com/ipl-2021/ को फॉलो कर सकते हैं.

जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच दिखाने की सुविधा उपलब्ध कराएगी?
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को आईपीएल मैच देखने की सुविधा उपलब्ध कराएगी. उसके पोस्ट-पेड और प्री-पेड ग्राहकों को यह सुविधा मिलेगी. जियो की सभी पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को आईपीएलफ के मैच मुफ्त में देखने को मिलेंगे. इसके लिए जियो का डिजनी हॉटस्टार से समझौता है.

IPL 2021: एंड्रयू टाय बोले- लोगों को अस्पताल नहीं मिल रहे, तब फ्रेंचाइजी इतने पैसे कैसे खर्च कर रहीं

दोनों टीमें इस तरह हैं :

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, एडम जाम्पा, देवदत्त पडिक्कल, केन रिचर्डसन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एमएस वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डैनियल सैम्स, हर्षल पटेल , ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, फिन एलेन.

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिच नॉर्खिया, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करेन, सैम बिलिंग्स.





Source link