मारुति डिजायर.
Maruti Dzire का ये इलेक्ट्रिक मॉडल सिर्फ 10 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. जबकि रेगुलर मारुति dezire पेट्रोल सेडान कार को ये रफ़्तार पकड़ने में 12 सेकंड लगते हैं.
यूट्यूब पर प्लगइन इंडिया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स द्वारा एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमे देखा जा सकता है की नॉर्थवे मोटरस्पोर्ट ने इस सेडान कार में कन्वर्जन इलेक्ट्रिक किट का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने इस सेडान कार का कन्वर्जन इलेक्ट्रिक किट कारों के वजन और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए किया गया है. वीडियो में इसको तैयार करने की पूरी जानकारी दी गयी है.
यह भी पढ़ें: 2021 Volkswagen Polo के 5 Key फीचर्स जो पुरानी कार से है बेहतर, जानें सबकुछ
ऐसी है इलेक्ट्रिक Dzire – नॉर्थवे मोटर्स ने इसके कंट्रोलर से लेकर इलेक्ट्रिक मोटर और अन्य कंपोनेंट्स को करीब करीब खुद ही तैयार किया है. मारुति dezire का ये इलेक्ट्रिक मॉडल सिर्फ 10 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. जबकि रेगुलर मारुति dezire पेट्रोल सेडान कार को ये रफ़्तार पकड़ने में 12 सेकंड लगते हैं. इस से ये साफ़ होता है कि इस कार में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर काफी पॉवरफुल होगा.यह भी पढ़ें: 2021 Honda HR-V अनवील्ड हुई, इस SUV में मिलेगा हाइब्रिड पावरट्रेन, जानें सबकुछ
सिंगल चार्ज में चलेगी 240 किमी – कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मॉडल में 20 kWh की क्षमता के बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है जो कि अलग-अलग बैटरियों से लैस है. कंपनी के अनुसार इस कार के चार्जर,बैटरी और अन्य इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स को बोनट के अंदर लगाया गया है. ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 240 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देती है. इस कार को फुल चार्ज होने में करीब 8 घंटे का समय लगता है. वहीँ इसके फ़ास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल करके इसकी बैटरी को सिर्फ 1 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. अतिरिक्त ड्राइविंग रेंज देने के लिए कंपनी ने इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया है.