MP में 13,417 नए केस, 98 मौतें: पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.6% हुआ; यह एक सप्ताह में सबसे कम,  MP का रिकवरी रेट 81%

MP में 13,417 नए केस, 98 मौतें: पॉजिटिविटी रेट घटकर 22.6% हुआ; यह एक सप्ताह में सबसे कम,  MP का रिकवरी रेट 81%



  • Hindi News
  • National
  • : Madhya Pradesh Coronavirus Cases Update; Indore Bhopal News | MP Reported 98 Deaths In The Last 24 Hours

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख 25 हजार के ऊपर पहुंच गया है। सोमवार को प्रदेश में 13,417 मरीज मिले हैं। लेकिन 7 दिनों में सबसे कम पॉजिटिविटी रेट 22.6% हो गया है। इससे पहले 25 से 23% बीच रहा। लेकिन पदेश में मौतों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 98 मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि केवल भोपाल के एक श्मशान में 103 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया।
राहत की बात यह है कि टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश का रिकवरी रेट 81% हो गया है। अब तक 4 लाख 25 हजार 812 मरीज कोरोना की जंग जीत चुके हैं। सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 59,177 टेस्ट रिपोर्ट जारी हुई। इसमें 13,417 संक्रमित मिले।
रविवार को 54,982 सैंपलों की जांच में 12,636 मरीज मिले थे। इस तरह पॉजिटिविटी रेट 23% रहा। पिछले हफ्ते पॉजिटिविटी रेट लगातार बढ़ते हुए 25% पर पहुंच गया था। धीरे-धीरे इसमें गिरावट आने के बाद 4 दिन से 22.6% पर आ गया है।
छोटे जिलों में कम नहीं हो रहा संक्रमण
प्रदेश के 8 जिलों मंे 200 से 350 के बीच नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि इन जिलों में कोराेना कर्फ्यू जारी है। संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए सरकार ने माइक्रो केंटेंटमेंट जोन बनाने पर जोर दिया है। पिछले 24 घंटे में रीवा 349, बैतूल 312, रतलाम 299, नरसिंहपुर 286, धार 260, अनपूपुर 257, पन्ना 245 और सतना में 232 नए केस मिले।

45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर
प्रदेश में 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए राज्य सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को 45 लाख कोविशील्ड का पहला ऑर्डर दिया है। इसकी लागत 180 करोड़ रुपये है। यानी सरकार 400 रुपये में एक खरीद रही है। बता दें कि प्रदेश में 18 साल से अधिक उम्र के 3.40 करोड़ लोगों को टीका लगना है, जिस पर सरकार 2710 करोड़ रु. खर्च करेगी।

खबरें और भी हैं…



Source link