जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट: तेजी रफ्तार से चल रहा काम, 15 दिन में ऑक्सीजन मिलने की उम्मीद

जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट: तेजी रफ्तार से चल रहा काम, 15 दिन में ऑक्सीजन मिलने की उम्मीद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल परिसर में बन रहे ऑक्सीजन प्लांट का काम जारी है।

  • इलेक्ट्रिक पोल किए खड़े, ऑक्सीजन सप्लाई के लिए लाइन डालने काम बाकी
  • प्लांट शुरू होने से अस्पताल परिसर में ही होगा का ऑक्सीजन
  • अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों को मिलेगी सुविधा

होशंगाबाद। जिला अस्पताल में बन रहे मिनी ऑक्सीजन प्लांट का काम तेजी से चल रहा है। 5 दिन में सिविल वर्क पूरा हो चुका है। 10 दिनों में प्लांट पूरा हो जाएगा। लेकिन ऑक्सीजन मिलने में 5 दिन ओर लग सकते है। यानि आगामी 15 दिनों में 300 एलपीएम ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने की उम्मीद है। अस्पताल के मरीजों के बैड तक सीधे ऑक्सीजन की सप्लाई हो पाएगी।
जिला अस्पताल परिसर में 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार रुपए से 300 एलपीएम मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए कंपनी के इंजीनियर प्लांट इंस्टॉलेशन पूरा करने के बाद एक सैंपल लेंगे। उसे जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। वहां से ओके रिपोर्ट मिलने के बाद वार्ड की सप्लाई से जोडऩे के बाद ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा। 15 दिन में प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू होने की उम्मीद है।

अस्पताल परिसर में ही होगा ऑक्सीजन उत्पादन
प्लांट शुरू होने के बाद जिला अस्पताल परिसर में ही ऑक्सीजन का उत्पादन शुरू हो जाएगा। 24 घंटे मरीजों को ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। प्लांट लगने से फायदा होगा कि सीधी सप्लाई मरीजों के बेड तक होगी। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर भी पाइप लाइन ऑक्सीजन से लैस होंगे।

प्लांट के प्लिंथ का पूरा, बिजली के पोल खड़े किए
ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण 5 दिनों से जारी है। 5*10 मीटर में प्लांट के प्लिंथ बनाई गई है। पीआईयू के ईई आरएस विश्वकर्मा का कहना है कि सिविल वर्क पूरा हो चुका है। बिजली के पोल भी खड़े हो चुके। अब प्लांट की मशीनरी लगाने के बाद दीवार खड़े करने का काम बचा है। इसके अलावा ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप लाइन डालने का काम अस्पताल के भीतर होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link