अफसर खो रहे आपा: कोरोना संक्रमण से मौत के बाद परिजन ने शव मांगा तो अफसर ने थप्पड़ मारकर भगाया; सफाई में कहा- बदसलूकी कर रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया

अफसर खो रहे आपा: कोरोना संक्रमण से मौत के बाद परिजन ने शव मांगा तो अफसर ने थप्पड़ मारकर भगाया; सफाई में कहा- बदसलूकी कर रहे थे, इसलिए गुस्सा आ गया



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • After The Death Of A Corona Infection, The Family Asked For The Body, The Officer Slapped And Drove Away; Said In The Clarification I Was Angry Because Of Misbehavior

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बालाघाट17 घंटे पहले

कोरोना काल में अफसर भी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। लांजी क्षेत्र में एक युवक के परिजन की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई। वह चाहता था कि अंतिम संस्कार के लिए शव दिया जाए। अफसरों ने कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली। ऐसे में युवक ने बदसलूकी की और एक अफसर ने उसे थप्पड़ मारकर भगा दिया।

एक तरफ लोग कोरोना से अपनों को खोने के गम में हैं तो दूसरी तरफ अफसर मानवीय मूल्य भुलाकर सवालों के घेरे में आ रहे हैं। मामला लांजी क्षेत्र का है, जहां नगर परिषद सीएमओ द्वारा यहां के सरकारी अस्पताल परिसर के बाहर एक व्यक्ति से धक्का-मुक्की के साथ उसे थप्पड़ मारने और बदसलूकी का मामला सामने आया है।

इस व्यक्ति के परिजन की कोरोना से मौत हो गई थी। वह शव की मांग कर रहा था, ताकि अंतिम संस्कार कर सके, लेकिन प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शव परिवार को न देकर उसका अंतिम संस्कार कराने की तैयारी में था। इसी बात को लेकर सीएमओ देवेंद्र कुमार मर्सकोले का युवक से विवाद हो गया। सीएमओ द्वारा युवक को संवदेनाएं देने के बजाय थप्पड़ जड़ दिए। विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है।

ऐसा नहीं करना था, लेकिन युवक गलत था

इस संबंध में सीएमओ देवेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से एक मरीज की बीती रात मौत हो गई थी। मृतक के बेटे को कोविड प्रोटोकॉल के बारे में बताकर शव नहीं दिए जाने के बारे में आश्वस्त कर लिया गया था। लेकिन बेटे के साथ आए उसके दो रिश्तेदारों ने शराब पीकर बदसलूकी की और गालीगलौज की। बार-बार समझाने के बाद भी वो गालीगलौज करते रहा। इस दौरान मैंने आपा खो दिया और विवाद बढ़ गया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था, लेकिन वो युवक गलत था।

संयम नहीं रख सके सीएमओ

लांजी एसडीएम रविंद्र परमार ने कहा कि विवाद करने वाले युवक के संबंधी की कोरोना से मौत हो गई थी। वह शव मांग रहा था, लेकिन प्रशासन कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शव परिवार को न देकर उसका अंतिम संस्कार करवाने की तैयारी में था। युवक द्वारा रात में भी शराब पीकर अस्पताल में विवाद किया गया था। आज भी वह अधिकारी को गालीगलौज कर रहा था। इस पर नगर पालिका सीएमओ संयम नहीं रख पाए और मारपीट कर दी, जो गलत है। ऐसा नहीं होना चाहिए था।

खबरें और भी हैं…



Source link