आज से होंगे 18+ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: जिले में शुरुआत में आठ सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका, 1 मई से लगवा सकेंगे

आज से होंगे 18+ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन: जिले में शुरुआत में आठ सरकारी अस्पतालों में लगेगा टीका, 1 मई से लगवा सकेंगे


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक मई से 18 से 44 वर्ष वाले भी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन यानी टीका लगवा सकेंगे। इसके लिए बुधवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। इस उम्र के लोगों को बगैर रजिस्ट्रेशन करवाए टीका नहीं लगाया जाएगा। लिहाजा टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है।

जिले में 18 से 44 वर्ष तक के करीब 10 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाना है। शुरुआत में इनके लिए जिले में आठ सेंटर बनाए जा रहे हैं। बाद में शासन के निर्देशानुसार सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। टीकाकरण से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि कुछ वैक्सीन तो उनके पास रखी हुई और कुछ और आने वाली है। लिहाजा एक मई को किसी तरह की काेई दिक्कत नहीं आएगी।

ऐसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

  • आरोग्य सेतु एप्लीकेशन और कोविन की वेबसाइट cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन होगा।
  • इस पर जाकर मोबाइल नंबर को OTP से वेरिफाई करना होगा।
  • आधार कार्ड, पेन कार्ड या किसी अन्य फोटो पहचान पत्र के आधार पर जानकारी देना होगी।
  • पिनकोड आदि दर्ज कर वैक्सीनेशन साइट, तारीख और समय चुनना होगा।
  • एक मोबाइल नंबर से अधिकतम चार लोगों का रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।
  • सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन यानी टीका फ्री में लगेगा। निजी अस्पतालों में 250 रुपए शुल्क अदा करना होगा।

जिले में इन आठ सेंटरों पर लगेगा टीका
एक मई को जिले में सात सेंटरों पर टीका लगेगा। इनमें एक जिला और छह शासकीय सिविल अस्पताल शामिल हैं। जिला अस्पताल के अलावा, माधवनगर, सख्याराजे प्रसूतिगृह, जीवाजीगंज, खाचरौद, नागदा, बड़नगर और महिदपुर के सिविल अस्पताल सेंटर रहेंगे। इनमें दो पार्ट बने हुए रहेंगे। एक में 18 से 44 वर्ष वालों को टीका लगाया जाएगा जबकि दूसरे में 45 वर्ष व इससे अधिक उम्र वालों को।
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य
^जिले में एक मई से 18 से 44 वर्ष के लोगों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिला व सभी सिविल अस्पतालों सहित आठ केंद्र बनाए जा रहे हैं। इस उम्र वालों को बगैर रजिस्ट्रेशन के टीका नहीं लगाया जाएगा। जबकि 45 वर्ष से उससे अधिक उम्र वालों के लिए पूर्ववत व्यवस्था रहेगी।
डॉ. केसी परमार, जिला टीकाकरण अधिकारी

खबरें और भी हैं…



Source link