- Hindi News
- Local
- Mp
- The Movement Of Clouds Seen During The Day, The Sunshine Brought Relief In The Evening
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दर्शय गोपुर चौराहे का
प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। उज्जैन, ग्वालियर-चंबल में 29-30 अप्रैल को बारिश के आसार हैं। वहां बादल कल से ही आ जाएंगे। इंदौर में भी बादलों की आवाजाही दिखेगी।
गरम पछुआ ने उज्जैन, भोपाल, राजगढ़, सीधी, सतना, रीवा, सिवनी, श्योपुर, मंडला और नरसिंहपुर को 40 डिग्री सेल्सियस तक गरमाया। खंडवा, होशंगाबाद, रायसेन, शाजापुर में दिन 41 डिग्री रहा। इंदौर में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 23.1 डिसे दर्ज किया गया है। इंदौर में पुलिसकर्मियों को छाते के सहारे ड्यूटी करनी पड़ी।
राजस्थान और गुजरात के रेतीले इलाकों से आई गरम हवा ने मालवा- निमाड़ को गरमाया, तो पूरब की ओर से आई हवा ने असर कम कर दिया। रफ्तार ज्यादा होने से दिन के मुकाबले रात में राहत रही। मालवा-निमाड़ के साथ ही पूरे प्रदेश में एक से दो डिग्री तक गरमी बढ़ेगी। दिन के साथ ही रात का तापमान बढ़ेगा।

जनता कर्फ्यू में पुलिस कर्मी छाते में ड्यूटी करते हुए।
धार, खरगोन, खजुराहो 42 डिग्री तो रतलाम 42.6 डिग्री यानी 43 डिग्री तक तपा। प्रदेश के मौसम वैज्ञानिक के अनुसार ने कहा कि इस समय पश्चिमी हवा पूरे प्रदेश में है। राजस्थान और गुजरात की गरमी से ही दिन तप रहे हैं और रात में बेचैनी है। मालवा के कुछ हिस्सों में और ग्वालियर- चंबल में हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। बादल प्रदेश भर में तीन दिन तक छाए रहेंगे। आज दिन और रात का तापमान एक से दो डिग्री बढ़ेगा।