प्रशासन की सख्ती: घोड़ी पर बैठकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, पिता, भाई और ससुर पर केस दर्ज

प्रशासन की सख्ती: घोड़ी पर बैठकर दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा, पिता, भाई और ससुर पर केस दर्ज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Case Filed Against Groom, Father, Brother And Father in law To Pick Up Bride After Sitting On A Mare

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छीमका गांव में एक दूल्हे को घोड़ी पर बैठकर बारात निकालना महंगा पड़ गया। गोहद चौराहा पुलिस ने दूल्हे के पिता और बड़े भाई सहित दुल्हन के पिता पर केस दर्ज कर लिया। गोहद नगर के गौतम नगर निवासी तुलाराम जाटव के बेटे की छीमका गांव के ग्यादीन जाटव की बेटी से शादी तय हुई थी। 26 अप्रैल करे तुलाराम बारात लेकर गांव पहुंचे। यहां घोड़ी पर बैठकर दूल्हा, दुल्हन को लेने के लिए रवाना हुआ।

डीजे साउंड पर दूल्हे के परिवार के 60-70 लोग और दोस्त नाचते हुए चल रहे थे। इसी बीच गोहद चौराहा थाना प्रभारी गोपाल सिकरवार मौके पर पहुंचे। प्रतिबंध के बाद भी बारात निकालने पर उन्होंने दूल्हे के पिता तुलाराम, बड़े भाई बबलू निवासीगण गौतम नगर और लड़की के पिता ग्यादीन जाटव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

खबरें और भी हैं…



Source link