भोपाल में संक्रमण सीएमएचओ बोले: दूसरी लहर का पुराने शहर के मुकाबले नए शहर पर ज्यादा असर, लोगों के ओवर कॉन्फिडेंस ने बढ़ाया संक्रमण

भोपाल में संक्रमण सीएमएचओ बोले: दूसरी लहर का पुराने शहर के मुकाबले नए शहर पर ज्यादा असर, लोगों के ओवर कॉन्फिडेंस ने बढ़ाया संक्रमण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Second Wave Has More Impact On The New City Than The Old City, The Overconfidence Of The People Increased The Transition

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल3 मिनट पहलेलेखक: विशाल त्रिपाठी

  • कॉपी लिंक
  • 10 दिन में शाहपुरा, अयोध्या नगर और कोलार रोड में दो-दो हजार से ज्यादा कोरोना केस मिले

दूसरी लहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच नए शहर के छह इलाके हॉट स्पॉट में तब्दील हो गए हैं। शाहपुरा, अयोध्या नगर, कोलार रोड, बागसेवनिया, हबीबगंज और कमला नगर जैसे इलाकों में संक्रमण की दर हैरान कर देने वाली है। बीते दस दिन के भीतर शाहपुरा, अयोध्या नगर और कोलार रोड में 2-2 हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। पहली लहर में जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा और हनुमानगंज थाना क्षेत्र राजधानी के बड़े हॉट स्पॉट थे। सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने नए शहर में बढ़ते संक्रमण की तीन वजह बताई। दूसरी लहर में कोरोना वायरस की इन्फेक्टीविटी बढ़ी है। इसके साथ ही लोग ओवर कॉन्फिडेंट हुए हैं और पिछले हॉट स्पॉट में लोगों की हर्ड इम्युनिटी डेवलप हुई है।

वायरस की इन्फेक्टीविटी बढ़ी

पहली लहर में एक पॉजिटिव व्यक्ति दो या तीन लोगों को ही संक्रमित कर रहा था। दूसरी लहर में वायरस की इन्फेक्टिविटी बढ़ी है। इसलिए अब वायरस 7-8 लोगों को संक्रमित कर रहा है। यही वजह है कि अब पूरा का पूरा परिवार संक्रमित हो रहा है।

अति आत्मविश्वास ने बिगाड़े हालात

पहली लहर में कोरोना को लेकर लोगों में डर ज्यादा था, इसलिए नए शहर में मिक्सिंग कम हो रही थी। पुराने शहर में पहले ज्यादा केस सामने आए थे। इस बार नए शहर में कई लोग अति आत्मविश्वास में रहे, इसलिए नए शहर के ये इलाके हॉट स्पॉट में तब्दील हो गए हैं।

जो पहले पॉजिटिव हुए, उन पर असर कम

पहले चरण में जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा और हनुमानगंज क्षेत्रों में पॉजिटिव ज्यादा आए थे, जिन्हें इलाज मिला और उनमें हर्ड इम्युनिटी डेवलप हो गई। ऐसे लोगों पर वायरस का असर कम हो रहा है, इसलिए वह उन लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है, जो पहले पॉजिटिव नहीं हुए हैं।

^ डिस्टेंसिंग, सैैनिटाइजेशन और मास्क पहनने पर संक्रमण का खतरा कम हो जाता है। हर व्यक्ति को वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकि संक्रमण को रोका जा सके।
– अविनाश लवानिया, कलेक्टर भोपाल

खबरें और भी हैं…



Source link