राहत: संक्रमित से ज्यादा ठीक हुए: ग्वालियर में बुधवार को 920 नए संक्रमित मिले, 40 ने तोड़ा दम, 1147 ठीक होकर घर गए

राहत: संक्रमित से ज्यादा ठीक हुए: ग्वालियर में बुधवार को 920 नए संक्रमित मिले, 40 ने तोड़ा दम, 1147 ठीक होकर घर गए


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लगातार ऑक्सीजन टैंकर आने का सि

  • ग्वालियर में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर की किल्लत बराबर बनी हुई है
  • बुधवार को भी कई जगह ऑक्सीजन कम हुआ, लेकिन स्थिति संभाल ली गई

ग्वालियर में बुधवार को हल्की राहत है। 24 घंटे में 920 नए संक्रमित मिले हैं, लेकिन ठीक होकर घर जाने वालों का आंकड़ा 1147 रहा है। पर संक्रमित की मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। बुधवार को भी 40 संक्रमित की मौत हुई है, इनमें से 29 शहर के हैं। संक्रमण कुछ हद तक कम हो रहा है, लेकिन ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत बनी हुई है। यह दोनों चीजों की कमी को पूरा करना प्रशासन के लिए मुश्किल हो रहा है। यही कारण है कि बुधवार को कलेक्टर ग्वालियर ने इंजेक्शन के लिए नई व्यवस्था बनाई है। अब इंजेक्शन अस्पताल को ही बांटे जाएंगे और हर दिन कलेक्टोरेट पर लिस्ट लगेगी कि किस अस्पताल को कितने इंजेक्शन दिए गए।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का असर अब कम होना शुरू हो गया। हर दिन के साथ मामूली अंतर के साथ संक्रमित की संख्या कम होने लगी है। अभी तक एक दिन में 1200 मरीज का क्रम चला आ रहा था, लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा घटा है। बुधवार को 920 नए संक्रमित ही मिले हैं। जिसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा बढ़कर 39177 पर पहुंच गया है। साथ ही 40 मौत भी हुई हैं और मौत का कुल 667 पर पहुंच गया है। ग्वालियर के साथ ही प्रदेश के अन्य महानगरों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की डिमांड बनी हुई है। बाहर से ऑक्सीजन के टैंकर आने का सिलसिला लगातार जारी है।

क्या कहते हैं आंकड़े

बुधवार को 3421 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई है, इनमें से 920 नए संक्रमित निकले हैं। इसके बाद कुल संक्रमित का आंकड़ा 39177 हो गया है। गुरुवार के लिए 3602 सैंपल भेजे गए हैं। बुधवार को एक्टिव केस 8971 से घटकर 8739 रह गए हैं। साथ ही 28 अप्रैल तक जिले में कुल एक्टिव कंटेनमेंट जोन की संख्या 631 हो गई है। अभी तक कुल सैंपलिंग 4 लाख 27 हजार 889 के पार हो गई है। संक्रमण की दर लगातार बढ़ती जा रही है। बुधवार को 40 संक्रमित की मौत हुई है। इनमें से 29 ग्वालियर के हैं। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 667 पर पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि 1147 संक्रमित डिस्चार्ज होकर बुधवार को अपने घर भी गए हैं।

इनकी हुई मौत

  • बुधवार को 81 वर्षीय डीपी श्रीवास्तव, सुशीला पत्नी श्रीराम गुप्ता, सारिका पत्नी मुरलीमनोहर, रविकांत त्यागी पुत्र जगन्नाथ, मेघना थापा पत्नी महेन्द्र थापा, विद्या कुशवाह पत्नी तुलसीराम, शैलजा पुरोहित पत्नी रोहित पुरोहित, शमशेर पुत्र बाबू खान, जयप्रताप सिंह पुत्र रामवरन सिंह, इंदर ओबेराय पुत्र मदनलाल, रेवाचंद पुत्र ईश्वर चन्द्र, अभासिनी सिन्हा, छविलाल पुत्र दयाराम, आरडी मिश्रा, रविन्द्र जैन पुत्र कैलाश जैन, हरजू प्रसाद, रामसिया शर्मा पुत्र रामस्वरूप शर्मा, रामवरन पाल, मोहित जैन पुत्र मनिराम जैन, भगवती चर्तुभुज आदित की मौत हुई है।

खबरें और भी हैं…



Source link