व्यापार मंडल धर्मशाला में बनेगा कोविड सेंटर: आइसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अफसर पचास मरीजों को देना चाहते इलाज सेवा, माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के पदाधिकारियों की मंशा सौ मरीजों की

व्यापार मंडल धर्मशाला में बनेगा कोविड सेंटर: आइसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग के अफसर पचास मरीजों को देना चाहते इलाज सेवा, माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य मिशन के पदाधिकारियों की मंशा सौ मरीजों की


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Health Department Officers Want To Provide Treatment To Fifty Patients In Isolation Center, Madhav Rao Scindia Health Mission Officials Intends Hundred Patients

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

व्यापार मंडल धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने के दौरान निरीक्षण करते हुए अफसर व नेतागण।

  • अधिकारी और नेता आमने-सामने

कोविड संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखे जाने को लेकर व्यापार मंडल धर्मशाला में आइसोलेशन सेंटर बनाए जा रहा है। इस आइसोलेशन सेंटर काे लेकर स्वास्थ्य विभाग व माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन व बीजेपी नेताओं में मतभेद बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन सेंटर को पचास बेड का बनाना चाहते हैं। वहीं, माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के पदाधिकारी व बीजेपी नेता सौ बेड का तैयार करना चाहते है।

व्यापार मंडल धर्मशाला में 29 अप्रैल गुरुवार को शाम 4 बजे से कोविड -19 आइसोलेशन सेंटर का शुभारंभ होने जा रहा है। यह सेंटर का शुभारंभ राज्य मंत्री जिले के कोविड प्रभारी मंत्री ओपीएस भदौरिया एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर के द्वारा किया जाएगा। यह कोविड-19 आइसोलेशन सेंटर के संयोजक डॉ रमेश दुबे ने सौ बेड का तैयार किए जाने की घोषणा की है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पचास बेड डाले जाने की बात कह रहे हैं। हालांकि बेड, गद्दे और चादर आदि की व्यवस्था पचास बेड की हो चुकी है। यह बेड आदि की व्यवस्था धर्मशाला प्रबंधन व अन्य समाजसेवी संगठनों के सहयोग से की गई। सेंटर का निरीक्षण किया जा चुका है। यहां व्यवस्था का जायजा लिया, जिसमें भर्ती मरीजों के लिए संपूर्ण मेडिसिन, जांच के उपकरण एवं आने वाले मरीजों की जांच, इलाज, चिकित्सा स्टाफ एवं पैथोलॉजी स्टाफ की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा करेगा। वहीं, कोविड आइसोलेशन आदि की व्यवस्था माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के पदाधिकारी मरीजों को अन्य व्यवस्था उपलब्ध कराएगे। कोविड सेंटर का किया गया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान आइसोलेशन सेंटर प्रभारी दुबे, एस डी एम उदय सिंह सिकरवार, सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा, नगर पालिका सी एम ओ सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित है।

पचास बेड का तैयार होगा कोविड सेंटर

सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा का कहना है कि व्यापार धर्मशाला में कोविड आइसोलेशन सेंटर बनाए जाने से संदिग्ध मरीज और आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को रखा जा सकेगा। ऐसे पचास मरीजों के लिए व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग, मेडिसिन, जांच, चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगा।

सौ बेड का बनेगा काेविड सेंटर

माधव राव सिंधिया स्वास्थ्य सेवा मिशन के संयोजक एवं बीजेपी नेता रमेश दुबे का कहना है व्यापार मंडल धर्मशाला में सौ बेड का कोविड सेंटर बनाया जा रहा है। यहां सेवा मिशन के बीस पदाधिकारी सेवाएं देंगे। यहां चिकित्सा सुविधा के अलावा मरीजों को अन्य सेवाएं संगठन की ओर से की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link