- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Worshiping The Troubleshooter By Lighting A Lamp In Temples, House to house Lessons Of Ramayana Hanuman Chalisa
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- नासे रोग हरे सब पीरा, महामारी से सबको उबारो महावीरा
लै गृह वैद्य सुषेण समेत, तबै गिरि द्रोण सुबीर उपाराे। लाय संजीवन हाथ दई तब, लक्ष्मण के तुम प्राण उबारे।
हे प्रभु …जब लक्ष्मणजी को शक्ति लगी, तब आपने वैद्य सुषेण को और इसके बाद संजीवन बूटी पर्वत सहित लाकर लक्ष्मणजी के प्राणों की रक्षा की, पवनपुत्र हनुमानजी उसी तरह इस महामारी से भी हम सभी की रक्षा करो…
हे प्रभु हनुमानजी… प्रभु आप तो संकटमोचक हैं…फिर ऐसा कौन सा संकट है, जो आप दूर नहीं कर सकते। इस आशय की प्रार्थना मंगलवार को हनुमान प्राकटोत्सव पर श्रद्धालुओं ने घरों और मंदिरों में की। इसके पूर्व उन्हें चोला, सिंदूर व प्रसाद चढ़ाया और उनकी आरती की गई। इस बार महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं ने कष्टों के निवारण और अच्छे स्वास्थ्य के लिए हनुमान चालीसा, बजरंग बाण हनुमाष्टक और सुंदरकांड का पाठ भी किया। नासे रोग हरे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा… जैसी चौपाइयों का 21 से लेकर 108 बार तक जप भी किया। उन्हें बूंदी, मगद, श्रीफल से लेकर चना व गुड़ का भोग लगाया। शाम को घरों व मंदिरों में दीप जलाकर आराधना की गई।
पहले चोला चढ़ाया फिर किया विशेष शृंगार
कोरोना संक्रमण और उससे बचाव के लिए जारी लॉकडाउन के कारण रामभक्त हनुमान की जयंती श्रद्धालुओं ने घर पर ही मनाई। मंदिरों में केवल संतों व पुजारियों ने ही वीर बजरंगबली की प्रतिमाओं का पंचामृत स्नान, अभिषेक व शृंगार किया और चोला चढ़ाया। घरों में भी लोगों ने अखंड रामायण, सुंदरकांड व हनुमान चालीसा का पाठ किया। इधर, पं. रत्नेश शास्त्री ने बताया कि होशंगाबाद रोड कुंजन नगर फेस टू स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती पर अनुष्ठान और ऑनलाइन सुंदरकांड पाठ किए गए।
चना-चिरौंजी का भोग लगाकर आरती उतारी
लोगों ने हनुमान चालीसा की चौपाई नासे रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बल वीरा का जाप किया। मंदिरों व घरों में पवनपुत्र हनुमान को चना, चिरोंजी, बेसन लड्डू, हलवा व श्रीफल का भोग लगाया। जिसके पास जितनी पूजा सामग्री थी, उसी से पूजा कर अपने भाव अर्पित किए। गुफा मंदिर में पं. लेखराज ने हनुमानजी की आरती उतारी।
न्यू मार्केट… विशेष आरती में सीमित श्रद्धालु
न्यू मार्केट हनुमान मंदिर में सीमित श्रद्धालुओें ने चोला चढ़ाकर पूजा-आरती की। वहीं, छोला व श्रीनाथजी मंदिर लोहा बाजार और ग्यारह सौ हनुमान व अन्य मंदिरों में भी विशेष अनुष्ठान किए गए। सभी मंदिरों व घरों से सुबह से ही मानस की चौपाइयों व राम और हनुमान के जयकारों की गूंज सुनाई पड़ने लगी थी। कई लोगों ने बालिका व वृद्धाश्रमों में भोजन व प्रसाद बांटा।