हाइवे पर हादसा: गुजरात से पटना जा रही श्रमिकों से भरी बस मैहर के पास ट्रैक्टर से हुई टक्कर, एक की मौत, 16 घायल

हाइवे पर हादसा: गुजरात से पटना जा रही श्रमिकों से भरी बस मैहर के पास ट्रैक्टर से हुई टक्कर, एक की मौत, 16 घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Bus Full Of Laborers Going From Gujarat To Patna Died In Accident Near Maihar, One Killed, 16 Laborers Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सतनाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे में क्ष​तिग्रस्त बस का हाल।

  • मैहर थाना क्षेत्र के कल्यापुर के पास हादसा

नेशनल हाइवे 30 में बुधवार अलसुबह करीब 4 बजे बस और ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए। हादसा मैहर से अमरपाटन के बीच हुआ। बस गुजरात के वापी से बिहार के पटना जा रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर और बस दोनों क्षतिग्रस्त हो गए।

मलबे में तब्दील हादसाग्रस्त ट्रैक्टर

मलबे में तब्दील हादसाग्रस्त ट्रैक्टर

ऐसे में तुरंत थाना प्रभारी निरीक्षक वीडी पांडेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां तीन क्रेनों की मदद से बस में घुसे ट्रैक्कर को बाहर निकाला। वहीं, बस का चालक घायल हो गया है। उसके दोनों पैर बस की बॉडी को कटर से काटकर निकालया गया है। उसे मैहर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, 16 घायलों को प्राथमिक उपचार बाद हाइवे से गुजर रही अन्य बसों के माध्यम से पटना भेजा गया है।

पटना जा रहे थे 50 श्र​मिक
मैहर थाना प्रभारी निरीक्षक वीडी पाण्डेय ने बताया, गुजरात के वापी से 50 श्रमिकों को लेकर बस क्रमांक जीजे 16 एच 6827 जबलुपर-रीवा हाइवे के रास्ते पटना जा रही थी। जैसे ही, बस मंगलवार—बुधवार रात करीब 4 बजे केजेएस सीमेंट के पास कल्यापुर गांव के पास पहुंची, तो अचानक रांग साइड से एक गेहूं से लौट ट्रैक्टर ट्राली आ गई। ऐसे में तेज रफ्तार बस ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 19 डी 0266 को सामने से टक्कर मार दी। ट्रैक्टर चालक संजय द्विवदी निवासी अतरहरा की मौके पर मौत हो गई। ट्रैक्टर का कुछ हिस्सा बस में घुस गया था, जिसको तीन क्रेनों से निकालकर खींचा गया।

पुलिस ने हाइवे में लिफ्ट दिलाकर श्रमिकों को भेजा
मैहर पुलिस ने बताया कि मृतक ट्रैक्टर चालक का पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए अंतिम संस्कार करा दिया गया है। वहीं, गंभीर रूप से घायल बस चालक को सिविल अस्पताल मैहर में दाखिल कराया है। जिसकी तबियत सीरियस बनी हुई है। वहीं बस में सवार घायल और श्रमिकों को इलाज के बाद हाइवे से गुजर रही बसों में लिफ्ट दिलाकर क्रमश: मजदूरों को भेजा गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link