- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- The 340 day Slot For The First Day In Khandwa Is Complete, The Slot Will Open For The Next Day On The Availability Of The Vaccine; Staff Training Will Not Lead To Vaccination On 29 30
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
1 मई से कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू होगा। इस चरण में 18 से 44 वर्ष आयु के लोग शामिल होंगे। वैक्सीनेशन से पहले रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया गया है। बुधवार शाम को रजिस्ट्रेशन शुरू हुए तो 1 मई को पहले दिन के लिए महज 2 घंटे में 340 लोगों का स्लॉट पूरा हो गया। अब अगले दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन वैक्सीन की उपलब्धता अनुसार होगा। इधर, तीसरे चरण की तैयारी के बीच 29 और 30 मई को वैक्सीनेशन नहीं होगा।
जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल तंतवार ने बताया 18 से 44 वर्ष की आयु वाले युवाओं के लिए खंडवा जिले में 9 सरकारी सेंटर रिजर्व किए गए है। जहां कोविशील्ड की डोज उपलब्ध रहेगी। बुधवार की शाम 4 बजे बाद https://www.cowin.gov.in/home ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में 340 लोगों का स्लॉट महज 2 घंटे में पूरा हो गया। अब रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए है। वैक्सीन आने के बाद उसकी उपलब्धता अनुसार अगले दिनों के लिए स्लॉट खोले जाएंगे। अब तक दो चरणों में 1 लाख 17 हजार से ज्यादा लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके है।
– इन 9 सेंटरों पर 18+ का वैक्सीनेशन
जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंधाना, छैगांवमाखन, मूंदी, पुनासा, खालवा, हरसूद, किल्लौद और मांधाता में 18 से 44 वर्ष की आयु वालों को वैक्सीन लगेगी। सेंटर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रूफ दिखाना होगा।
– अब तक वैक्सीनेशन
पहली डोज 1,01,541
दूसरी डोज 15,653
दोनों डोज 1,17,194