- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Due To Lack Of Timely Investigation, The Corona Is Not Able To Control The Increasing Cases Of Infection, How Can The Corona Wreak Havoc, Negligence Is Coming Out In Parasia Block
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छिंदवाड़ा12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
परासिया के पुराने अस्पताल भवन के बाहर टेस्टिंग कराने के लिए खंडहर पर बैठे लोग
- परासिया ब्लाक में कोविड संक्रमित मरीजों की धीमी गति से हो रही टेस्टिंग
- ऐसे में कोरोना के बढ़ते हालातों पर कैसे हो सकेगा नियंत्रण
प्रधानमंत्री मोदी जब देश को संबोधित करते है तो टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट पर जोर देकर कोरोना को मात देने की बात करते है । लेकिन जमीनी हालत बिलकुल अलग है। यहां न पर्याप्त टेस्टिंग है, न ट्रेकिंग न बेहतर ट्रीटमेंट हो पा रहा है। जमीनी हालत क्या है ये टेस्टिंग से समझा जा सकता है। पूरे परासिया विधानसभा में सिर्फ एक केंद्र पर आरटीपीसीआर जांच हो रही है। वह भी रोजाना चालीस से पचास। परासिया नगर की आबादी लगभग 44 हजार है।
इसके अलावा तीन नगरीय निकाय चांदामेटा, बडकुही, न्यूटन है। अंबाडा, इकलहरा, शिवपुरी, झुर्रें रावनवाड़ा, जैसी बड़ी पंचायते भी है। हजारों की आबादी वाले क्षेत्र में जिस तरह से टेस्टिंग के आंकड़े है वे बेहद कम है। इससे लोग संक्रमित होने के बाद भी पता नहीं चल रहे है। संक्रमित लोगों की जांच कर यदि उन्हें कोरेंटीन कर दिया जाए तो संक्रमण फैलने से रोका जा सकता है।
खंडहर पर टेस्टिंग के लिए बैठे रहते है लोग
परासिया में पुराने अस्पताल भवन में टेस्टिंग हो रही है। यहां लोग सुबह नौ बजे से पहुच जाते है। इनमें से कई का एसपीओटू लेवल देखने के बाद उनकी जांच नहीं की जाती। टेस्टिंग का टाईम 12 के बाद है । इसके बाद लोगों के नाम लिखे जाते है। फि र टेस्टिंग होती है। कम टेस्टिंग के कारण न तो सही स्थिति सामने आ पा रही न संक्रमण फैलने से रोक पा रहे है।