Delhi Weather Update, CSK vs SRH: आज चेन्नई बनाम हैदराबाद, जानें पिच रिपोर्ट और दिल्ली के मौसम का हाल

Delhi Weather Update, CSK vs SRH: आज चेन्नई बनाम हैदराबाद, जानें पिच रिपोर्ट और दिल्ली के मौसम का हाल


नई दिल्ली. आईपीएल 2021 का 23वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 14 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें सीएसके का पलड़ा भारी रहा है. चेन्नई ने 10 मैच जीते हैं जबकि हैदराबाद को सिर्फ चार बार सफलता हाथ लगी है. आईपीएल 2018 में चेन्नई की टीम सनराइजर्स हैदराबाद को चार मुकाबलों में हराया था जिसमें फाइनल भी शामिल था. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने पहला मैच गंवाने के बाद शानदार वापसी की. उसने लगातार चार मैच जीते हैं और अब उसे नये स्थल फिरोजशाह कोटला मैदान पर भी विजय अभियान जारी रखने की उम्मीद रहेगी. सीएसके के बल्लेबाज राशिद खान की चुनौती से वाकिफ होंगे लेकिन सनराइजर्स के बाकी गेंदबाज नहीं चल पा रहे हैं जो उसका कमजोर पक्ष है. सनराइजर्स अपने विदेशी खिलाड़ियों कप्तान डेविड वार्नर, सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन और राशिद पर काफी निर्भर हैं. उसकी टीम में मौजूद भारतीय खिलाड़ियों का लचर प्रदर्शन उसके लिये चिंता का विषय है. सनराइजर्स की बल्लेबाजी बहुत हद तक शीर्ष क्रम पर निर्भर है और चोटी के बल्लेबाजों के नहीं चल पाने पर टीम की कमजोरी खुलकर सामने आ जाती है. मध्यक्रम में भारतीय खिलाड़ी हैं जो नहीं चल पा रहे हैं और यदि सनराइजर्स को आगे बढ़ना है तो उसके टीम प्रबंधन को जल्द ही यह कमजोरी दूर करनी होगी. पिच रिपोर्ट: दिल्ली की पिच धीमी मानी जाती है और यहां का मैदान भी छोटा है. यहां स्पिनर्स को भरपूर मदद मिलती है. चेन्नई के पास रवींद्र जडेजा और इमरान ताहिर जैसे स्पिनर हैं तो वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की स्पिन विभाग की कमान राशिद खान संभालेंगे. उन्हें मुजीब उर रहमान, अभिषेक शर्मा और शाहबाज नदीम का साथ मिलेगा.मौसम का हाल: दिल्ली में शाम 7.30 बजे दोनों टीमों के बीच मुकाबला खेला जाएगा. शाम के समय 32 से 36 डिग्री सेल्सियस तापमान रह सकता है. बारिश का कोई आसार नजर नहीं रहा है जबकि उमस 16 फीसदी रह सकती है. दिल्ली मैदान का रिकॉर्ड: इस मैदान में 74 में से 42 बार टॉस जीतने वाली टीम ने लक्ष्य का पीछा करना पसंद किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैदान में आठ में से छह मुकाबले जीते हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंंग्स ने यहां चार मैचों में जीत हासिल की है. चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मोईन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), सैम कर्रन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल



Source link