अहमदाबाद: ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि IPL के दौरान वह भारत में सेफ महसूस नहीं कर रहे थे. एडम जाम्पा ने कहा कि उन्होंने IPL को बीच में ही छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि वह अब तक जितनी भी जगह बायो बबल में रहे उनमें भारत का बायो बबल ‘सबसे असुरक्षित’ था. एडम जाम्पा ने कहा, ‘IPL 2021 का आयोजन पिछले साल की तरह यूएई में ही होना चाहिए था.’
एडम जाम्पा ने उठाए सवाल
एडम जाम्पा विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम में शामिल थे. एडम जाम्पा के साथ एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी केन रिचर्ड्सन ने IPL को बीच में ही छोड दिया. एडम जाम्पा ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा कि वह यूएई में कहीं अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे थे, जहां पिछले साल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ था, लेकिन भारत में बिल्कुल नहीं.
जाम्पा ने भारत को बताया अनसेफ
एडम जाम्पा ने कहा, ‘हम अब तक कई जगह सुरक्षित बायो बबल का हिस्सा रह चुके हैं और मुझे लगता है कि यह (भारत का बायो बबल) सबसे असुरक्षित है. मुझे लगता है कि ऐसा भारत में होने के कारण है, हमें यहां साफ सफाई के बारे में हमेशा बताया जाता है और अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होती है. मुझे लगा कि मैं यहां सबसे अधिक असुरक्षित था.’
जाम्पा ने आईपीएल के आयोजन पर उठाए सवाल
इस लेग स्पिनर ने कहा, ‘आईपीएल का आयोजन छह महीने पहले दुबई में हुआ था, तो हमने वहां बिलकुल भी असुरक्षित महसूस नहीं किया. मैंने वहां बेहद सुरक्षित महसूस किया. निजी तौर पर मुझे लगा कि इस आईपीएल के लिए भी यह बेहतर विकल्प होता, लेकिन बेशक इससे काफी राजनीति भी जुड़ी थी.’
एडम जाम्पा को एक भी मैच नहीं मिला
एडम जाम्पा ने कहा, ‘बेशक इसी साल भारत में टी-20 विश्व कप भी होना है. संभवत: क्रिकेट जगत में अब अगली चर्चा इसी पर होगी. छह महीने लंबा समय है.’ मौजूदा IPL सत्र में एडम जाम्पा को एक भी मैच खेलने को नहीं मिला है. उन्हें टीम ने डेढ़ करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने कहा कि कई कारणों से उन्होंने आईपीएल से हटने का फैसला किया.
एडम जाम्पा ने कहा, ‘बेशक यहां कोविड से जुड़ी स्थिति बेहद खराब है. बेशक मुझे टीम में खेलने का मौका भी नहीं मिला, मैं ट्रेनिंग के लिए जा रहा था और मुझे कोई प्रेरणा नहीं मिल रही थी.’ एडम जाम्पा ने कहा, ‘अगर किसी के परिवार का सदस्य मौत से जूझ रहा है तो वह संभवत: क्रिकेट के बारे में परवाह नहीं करता.’