अमित मिश्रा को एक सफलता मिली (PIC: PTI)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा को अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोकते हुए चेतावनी दी
— Cricket Unlimi (@CricketUnlimi) April 27, 2021
आरसीबी की पारी का सातवां ओवर अमित मिश्रा ने किया. इस दौरान वो गलती से गेंद पर लार का इस्तेमाल करते हुए नजर आए. जिसके बाद अंपायर ने उन्हें गेंद फेंकने से रोका और गेंद को सैनिटाइज किया. गेंदबाज को चेतावनी भी दी गई. इस मैच में अमित मिश्रा ने 27 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को अपना शिकार बनाया.यह भी पढ़ें : IPL 2021: विराट कोहली ने एक रन से जीत दर्ज करने के बाद तूफान को कहा धन्यवाद, जानिए वजह IPL 2021 Points Table: टॉप पर पहुंची कोहली की आरसीबी, जानिए बाकी टीमों का हाल
आरसीबी 10 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी ने 2018 के बाद आईपीएल में दिल्ली को मात दी है. 2019 और 2020 में हुए चारों मैच में दिल्ली को जीत मिली थी. दिल्ली की टीम टेबल में 8 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. जीत के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले आए रेत के तूफान का भी शुक्रिया अदा किया, क्योंकि तूफान ने कारण रात में ओस नहीं थी और सूखी गेंद से गेंदबाजी की, जिसका फर्क मैच पर पड़ा.