कोहली ने कहा कि तूफान के कारण रात में ओस नहीं थी
नई दिल्ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) पर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित ओवर में एबी डिविलियर्स के नाबाद 75 रन की मदद से 171 रन बनाए. जवाब में दिल्ली निर्धारित ओवर में 170 रन ही बना पाई. रोमांचक जीत के बाद कोहली ने खुलासा किया दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर की बल्लेबाजी को देखकर एक समय उन्हें हार नजर आने लगी थी. पंत ने नाबाद 58 रन और हेटमायर ने 25 गेंदों पर नाबाद 53 रन बनाए थे. उन्होंने रेत के तूफान को भी धन्यवाद कहा. कोहली ने कहा कि एक समय ऐसा लग रहा था कि मैच हमारे हाथ से निकल रहा है. मगर आखिरी ओवर में मोहम्मद सिराज ने विश्वास दिलाया और हमने सोचा कि वह एक पेशेवर और अच्छी गेंदबाजी से मैनेज करेंगे. कोहली ने कहा कि अगर आरसीबी की टीम फील्डिंग में कमी नहीं करती तो यह मैच इस तरह से आगे बढ़ने वाला नहीं था. दरअसल मैच में आरसीबी ने कुछ कैच और रन आउट के कुछ मौके छोड़ दिए थे, जिस वजह से मुकाबला आखिर तक चला गया.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 Points Table: टॉप पर पहुंची कोहली की आरसीबी, जानिए बाकी टीमों का हालIPL 2021: कोच मैक्कुलम को उम्मीद, कोरोना संकट के बीच केकेआर भारतीयों के चेहरे पर ला सकती है मुस्कान सूखी गेंद की गेंदबाजी की कप्तान कोहली ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमने विकेट गंवाए, मगर डिविलियर्स बेखौफ ही रहे. आखिर के ओवर्स में गेंदबाजी करते समय हेटमायर ने भी शानदार बल्लेबाजी की. वरना हम नियंत्रण में थे. कोहली ने मैच से पहले आए रेत के तूफान का भी शुक्रिया अदा किया, क्योंकि तूफान ने कारण रात में ओस नहीं थी और सूखी गेंद से गेंदबाजी की, जिसका फर्क मैच पर पड़ा.