IPL 2021: मैच के बाद विराट ने ऋषभ पंत को सांत्वना दी (RCB/Twitter)
IPL 2021: मैच के अंत में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मानवीय पक्ष दिखाते हुए ऋषभ पंत के सिर पर हार फेरकर सांत्वना जताई. आईपीएल 2021 में कड़ी प्रतिद्वंद्विता वाले करीबी मुकाबले देखने को मिल रहे हैं.
What. A. Match!@RCBTweets prevail by 1 run. With 6 needed off the final ball, Pant hits a boundary but @DelhiCapitals fall short by a whisker. Siraj does well under pressure.
Hetmyer and Pant are distraught. https://t.co/NQ9SSSBbVT #DCvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/ju87soRG6B— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2021
Chin up, Rishabh Pant. Who better than Captain Kohli to tell you, it’s all a part of the learning. ❤️#PlayBold #WeAreChallengers #DCvRCB #IPL2021 pic.twitter.com/j10Iz3vBPk
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 27, 2021
ऋषभ पंत के सिर पर हाथ फेरने और उन्हें गले लगाने के बाद विराट कोहली शिमरोन हेटमायर के पास भी गए. हेटमायर के पास जाकर उन्हें भी अपना सपोर्ट विराट ने दिया. यह जानते हुए भी कि वेस्टइंडीज का खिलाड़ी अकेले अपने दम पर इस मैच को जीत सकता था, लेकिन विराट ने इसकी परवाह ना करते हुए उन्हें सांत्वना दी. मैच के बाद पोस्ट प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कोहली ने आरसीबी की फील्डिंग की खामियों के बारे में बात की, जिसकी वजह से खेल इतने नजदीक आया.
विराट कोहली ने कहा, ”एक स्तर पर मुझे लगा था कि यह मैच हमारे हाथ से निकल रहा है, लेकिन सिराज के अंतिम ओवर ने हमें विश्वास दिया. हमने सोचा कि वह एक पेशेवर और अच्छी गेंदबाजी से मैनेज करेंगे. कोहली ने कहा कि अगर आरसीबी की टीम फील्डिंग में कमी नहीं करती तो यह मैच इस तरह से आगे बढ़ने वाला नहीं था. दरअसल मैच में आरसीबी ने कुछ कैच और रन आउट के कुछ मौके छोड़ दिए थे, जिस वजह से मुकाबला आखिर तक चला गया.”