Video: Rishabh Pant के नॉट आउट रहने पर टूटा Virat का दिल, ऐसे उतर गया Kohli का चेहरा

Video: Rishabh Pant के नॉट आउट रहने पर टूटा Virat का दिल, ऐसे उतर गया Kohli का चेहरा


अहमदाबाद: एबी डिविलियर्स के तूफानी अर्धशतक के बाद मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में एक रन से हरा दिया. इस मैच के दौरान एक ऐसा मौका आया, जब बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था.

नॉट आउट रहे ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स की पारी के दौरान 7वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत को चकमा दे दिया, जिस पर मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट दिया. ऋषभ पंत ने इसके बाद DRS लिया, जिसमें साफ हुआ कि गेंद पहले उनके बल्ले का किनारा लेकर पैड के टकराई थी. 

कोहली का ये रिएक्शन वायरल 

ऋषभ पंत को DRS का फायदा मिल गया और थर्ड अंपायर ने उन्हें नॉट आउट दे दिया. ऋषभ पंत को जैसे ही नॉट आउट दिया गया, तो बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का चेहरा उतर गया और वह हैरान रह गए. कोहली का ये रिएक्शन ट्विटर पर खूब वायरल हो रहा है. 

बेकार गई ऋषभ पंत की पारी 

कप्तान ऋषभ पंत (नाबाद 58) और शिमरोन हेटमेयर (नाबाद 53) की तूफानी अर्धशतकीय पारियों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार को खेले गए रोमांचक आईपीएल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों एक रन से करीबी हार का सामना करना पड़ा.

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बैंगलोर

बैंगलोर की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है और अब वह 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गया है. दिल्ली को छह मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी है और टीम आठ अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 171 रनों का स्कोर बनाया और फिर दिल्ली को 20 ओवरों में चार विकेट पर 170 रनों पर रोक दिया. 





Source link