अवैध रेत खदान से दो पनडुब्बी और एलएनटी मशीन जब्त: दतिया जिले में रेत का चल रहा था अवैध उत्खनन, पुलिस व वन अफसरों ने मारा छापा, रेत माफिया लोडर लेकर भागे

अवैध रेत खदान से दो पनडुब्बी और एलएनटी मशीन जब्त: दतिया जिले में रेत का चल रहा था अवैध उत्खनन, पुलिस व वन अफसरों ने मारा छापा, रेत माफिया लोडर लेकर भागे


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datiya
  • Illegal Quarrying Of Sand Was Going On In Datia District, Police And Forest Officers Raided It, Ran Away With Sand Mafia Loader

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दतिया6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस व वन अफसरों ने अवैध रेत खदान से एलएनटी मशीन की जब्त।

  • गोराघाट थाना क्षेत्र के पास सिंध नदी में चल रही थी अवैध खदान

दतिया जिले के गोराघाट सीमा क्षेत्र में सिंध नदी पर लंबे समय से अवैध रेत खदान पर उत्खनन चल रहा था। यहां रेत माफिया दिन-रात नदी से रेत का अवैध तौर पर उत्खनन करके बेच रहे थे। गुरुवार को रेत माफियाओं पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम छापामार कार्रवाई की। यह कार्रवाई में एक एलएनटी और दो पनडुब्बी जब्त की गई।

ग्वालियर जिले की सीमा से सटा दतिया जिले के गोराघाट थाना क्षेत्र के बेलगड़ा और रायपुर गांव के बीच सिंध नदी पर रेत उत्खनन का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। सिंध नदी से अवैध तौर पर रेत का कारोबार ध्वस्त किए जाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को वन अफसरों और पुलिस अफसरों का दस्ता तैयार किया। यहां टीम पहुंचने से पहले ही रेत माफियाओं को छापामार कार्रवाई की भनक लग गई। वे मौके पर लोडर वाहनों से रेत को खाली करके भाग खड़े हुए। हालांकि मौके पर पुलिस और वन अमले को दो पनडुब्बी और एक एलएनटी खड़ी मिली। जिन्हें जब्ती की कार्रवाई की।

ग्वालियर के रेत माफिया करा रहे उत्खनन

गोराघाट थाना क्षेत्र की रेत खदानों पर ग्वालियर के रेत माफियाओं की नजर है। वे यहां रेत का उत्खनन करा रहे है। यह रेत माफियाओं द्वारा ही बेलगड़ा और रायपुर गांव के बीच की रेत खदान पर कब्जा कर रखा था। हालांकि इन रेत माफियाओं द्वारा बीते रोज रात के समय वन विभाग ने कार्रवाई की थी। जहां से पनडुब्बी जब्त की थी। सूत्रों के मुताबिक वन अमले पर रेत माफियाओं द्वारा हवाई फायर किए गए थे। इस वजह से इस बार पुलिस की टीम के साथ वन अफसरों ने संयुक्त कार्रवाई की है।

खबरें और भी हैं…



Source link