- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Confectioner Had Been Sitting Since Morning, Gumshum Again Took The Safi And Hung On The Window Hanging Behind The House.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोसपुरा नंबर दो में सुबह से गुमशुम बैठा हलवाई साफी लेकर निकला और घर के पीछे जाकर खिड़की की एंगल से फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पता नहीें चला है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाई है।
ग्वालियर थाना क्षेत्र के गोसपुरा नंबर दो निवासी पप्पू पुत्र दौलत राम पेशे से हलवाई है और बीते रोज सुबह से ही अपने घर में गुमसुम बैठा था। कई बार परिजनों ने शांत रहने का कारण पूछा, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया। दोपहर करीब 11 बजे वह कमरे से साफी लेकर बाहर निकल गया। उसके घर से गए अभी मात्र आधा घंटा ही हुआ होगा की तभी पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर के पीछे स्थित खिड़की की एंगल से कोई लटका हुआ है। इसका पता चलते ही वे पीछे पहुंचे तो पता चला कि पप्पू ने फांसी लगा ली है। मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर लिया है।
ना किसी से हुआ विवाद, ना मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने परिजनों के साथ ही आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। परिजनों का कहना था कि उसका तो किसी से विवाद भी ना हुआ है। पुलिस ने कमरे व मृतक की तलाशी ली, लेकिन सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
ग्वालियर थाना प्रभारी दीपक यादव के मुताबिक हलवाई ने फांसी लगाकर जान दी है। किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाई है। इसका पता नहीं चला है। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-
फोन पर जीने मरने की खाई थी कसमें: फेसबुक के प्रेमी के लिए नवविवाहिता ने छोड़ा पति का साथ, प्रेमी के पास पहुंची तो निकला उम्रदराज, फिर फांसी लगाकर दी जान
- कॉपी लिंक
शेयर
-
CM -किसानों की वर्चुअल बैठक: शादी समारोह 15 मई तक टालें; 74 लाख किसानों के खाते में सम्मान निधि के 1480 करोड़ रुपए 7 मई को डाले जाएंगे
- कॉपी लिंक
शेयर
-
7 मई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू: होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला में 1 मई से शादी बंद, सिर्फ घर से करो शादी, किसी भी कार्यक्रम में नहीं होगी आतिशबाजी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP-UP में बस संचालन पर 7 मई तक प्रतिबंध: झांसी, आगरा, इटावा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कानपुर, लखनऊ व अलीगढ़ के लिए हर रोज आती-जाती हैं 125 बसें, हजारों लोग होंगे परेशान
- कॉपी लिंक
शेयर