एयरलिफ्ट कर रायपुर लाये गये टैंकर, भिलाई में ऑक्सीजन फिलिंग के बाद जाएंगे इंदौर

एयरलिफ्ट कर रायपुर लाये गये टैंकर, भिलाई में ऑक्सीजन फिलिंग के बाद जाएंगे इंदौर


एयरलिफ्ट कर लाए गए टैंकर

कोरोना के संकट के समय में ऑक्सीजन सप्लाई एक अहम मुद्दा बन गया है. ऐसे में, भिलाई का स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) अहम रोल निभा रहा है तो वहीं वायुसेना भी महत्वपूर्ण काम को अंजाम दे रही है.

रायपुर. देश में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राज्यों के लिए वायुसेना संकट मोचन का काम कर रही है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में वायुसेना के सबसे बड़े विमान C-17 ग्लोबमास्टर से दो खाली ऑक्सीजन टैंकर एयरलिफ्ट कर लाये गये, जिन्हें छत्तीसगढ़ से लिक्विड ऑक्सीजन लेकर इंदौर भेजा जाएगा. रायपुर एयरपोर्ट के निदेशक राकेश आर सहाय ने बताया कि वायुसेना के विमान C-17 ग्लोबमास्टर ने बुधवार शाम 4 बजकर 47 मिनट पर रायपुर एयरपोर्ट में लैंडिंग की. ऑक्सीजन के लिए 2 खाली टैंकर्स एयरलिफ्ट कर लाये गये थे, जो 30 मीट्रिक टन क्षमता के थे. दोनों टैंकरों में ऑक्सीजन भरने के लिए रायपुर एयरपोर्ट से टैंकरों को भिलाई स्टील प्लांट रवाना किया गया. ये भी पढ़ें : चिता पर महिला के ज़िंदा पाए जाने के मामले को रायपुर के अस्पताल ने बताया ‘वहम’

chhattisgarh news, oxygen supply, oxygen price, oxygen supply chain, छत्तीसगढ़ न्यूज़, छत्तीसगढ़ समाचार, ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन कीमत

रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे ऑक्सीजन टैंकर.

यहां से ऑक्सीजन भरने के बाद टैंकरों को सड़क मार्ग से इंदौर भेजा जाएगा. वहीं, वायुसेना का विमान C-17 ग्लोबमास्टर 6 बजकर 19 मिनट पर जामनगर के लिए रवाना हो गया. रायपुर एयरपोर्ट में वायुसेना के इस विमान की लैंडिंग से टेकऑफ के लिए सारी तैयारी कर ली गयी थी ताकि विमान के पहुंचने पर तुरंत टैंकर्स को भिलाई के लिए रवाना किया जा सके. ये भी पढ़ें : एक तो आपात सुविधाएं नहीं, उस पर दोगुना भाड़ा वसूली..! एंबुलेंसों की मनमानी पर एक्शन भिलाई स्टील प्लांट कर रहा ऑक्सीजन आपूर्ति
देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या ने ऑक्सीजन की ज़रूरत को बढ़ा दिया है. इसकी आपूर्ति के लिए अलग-अलग स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं, जिसमें भिलाई स्टील प्लांट की अहम भूमिका है. यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश के अलावा देश के अन्य राज्यों में भी की जा रही है और इसी कड़ी में मध्यप्रदेश के इंदौर के लिए भी ऑक्सीजन भिलाई स्टील प्लांट द्वारा भेजी जा रही है.









Source link