- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Morena
- Government Tightens Curfew Till May 7, Vehicles Fluttering In Morena City, Crowds Of People Gather At Many Places, Police Keep On Watching As Mute Spectators
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुरैनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सड़क पर दौड़ रहे वाहन
- पुलिस प्रशासन बेरीकेट्स लगाकर कर रहा खानापूर्ति
मुरैना। राज्य सरकार ने पूरे प्रदेश में कर्फ्यू बढ़ाकर सात मई तक कर दिया है। स्वयं मुख्यमंत्री ने कर्फ्यू का कड़ाई से पालन कराने के आदेश सभी जिलों के कलेक्टरों व पुलिस को दे दिए हैं। मुरैना जिले में आज भी वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। गुरुवार को पूरे शहर में वाहनों का आना-जाना बेधड़क होता रहा, कहीं-कहीं तो लोगों की भीड़ तक जमा हो गई।

सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन
जिले में कोरोना संक्रमण पूरी तरह पैर पसार चुका है। लोगों को न इलाज मिल रहा है और न ही ऑक्सीजन। लोग इधर-उधर भाग रहे हैं। जिला व अस्पताल प्रशासन की व्यवस्थाएं पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी हैं। जिला प्रशासन के अधिकारी संक्रमित व मरने वालों के आंकड़े छिपा कर अपनी नौकरी बचाने की कोशिश में लग गए हैं। दूसरी तरफ शहर में कोई-रोक-टोक नहीं है। लोग दिन भर इधर से उधर वाहनों से फर्राटा भर रहे हैं। शहर का स्टेशन रोड हो या फिर बैरियर चौराहा, बस स्टेण्ड हो या स्टेशन के बगल वाला सदर बाजार, सभी जगह वाहन बिना किसी रोक-टोक के फर्राटे भर रहे हैं। लोग आ जा रहे हैं और लगता ही नहीं कि कोई रोक-टोक है। लोग एक तरफ से यह भूल चुके हैं कि जिले भर में लॉकडाउन या जनता कर्फ्यू लगा हुआ है।
बेरीकेट्स लगाकर खानापूर्ति कर रही पुलिस
पुलिस ने शहर भर में जगह-जगह बेरीकेट्स लगा दिए हैं। इन बेरीकेट्स को लगाने के बाद पुलिस कर्मचारी इधर-उधर छांव में बैठकर ड्यूटी बजा रहे हैं। दोपहर के समय पुलिस के अधिकारी निकलने में परेशानी महसूस करते हैं। सुबह व शाम के समय पुलिस की गाड़ियां शहर के मुख्य मार्गों पर होर्न बजाते हुए निकल जाती हैं, जो इस बात का अहसास कराने के लिए होती हैं, कि शहरवासी समझें कि पुलिस गस्त कर रही है।
प्रशासनिक अधिकारियों को बैठकों से नहीं फुर्सत
शहर पुलिस के भरोसे हैं, लेकिन पुलिस ध्यान नहीं दे रही है। दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन पर अंकुश रखने के लए जो प्रशासिन अधिकारी हैं, वे पूरे दिन बैठकों में व्यस्त रहते हैं। कलेक्ट्रेट कार्यालय में दिन भर बैठकें चलती रहती हैं। जिसकी वजह से अधिकारी फील्ड में ध्यान नहीं दे पा रहे हैं।
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में जब जिले के पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाण्डे से बात की, तो उन्होंने कहा कि यह जनता कर्फ्यू है, पुलिस कर्फ्यू नहीं है। हम केवल उन्हीं लोगों को आने-जाने दे रहे हैं जो किसी काम से आ-जा रहे हैं, या फिर उन्हें अनुमति है। बसें व ट्रेन चल रही हैं तो, लोग तो आएंगे-जाएंगे ही, उम उन्हें नहीं रोक सकते। हमारा काम भीड़ को एकत्रित होने से रोकना है तो उसे हम रोक रहे हैं।