कोरोनाकाल में मार्मिक घटना: संक्रमित मां कोविड केयर सेंटर गई तो 8 साल के उदास बेटे ने छोड़ा खाना, मां ने उसके फेवरेट ट्रैफिक जवान रंजित से VC पर बात करवाई तो बोला- मां को ले आओगे ना..

कोरोनाकाल में मार्मिक घटना: संक्रमित मां कोविड केयर सेंटर गई तो 8 साल के उदास बेटे ने छोड़ा खाना, मां ने उसके फेवरेट ट्रैफिक जवान रंजित से VC पर बात करवाई तो बोला- मां को ले आओगे ना..


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • When The Infected Mother Went To The Kovid Care Center, The 8 year old Depressed Son Left The Food, The Mother Spoke To Her Favorite Traffic Jawan Ranjit, Then Said Will You Bring The Mother?

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रंजीत से बात करने के बाद 8 साल के बच्चे ने खाना खाया।

महामारी के इस गंभीर दौर में पुलिस के फ्रंट लाइन वारियर्स फिल्ड में ड्यूटी कर आम लोगों की मदद कर रही रहे हैं, लेकिन मानवीयता के नाते अपनी एक अलग भूमिका भी निभा रहे हैं। 8 साल के एक मासूम बच्चे की मां कोविड पाॅजिटिव हुई तो बेटे ने खाना-पीना छोड़ दिया। इधर, अकेले बेटे काे संभाल रहे पिता ने मां को जानकारी दी तो वह कोविड सेंटर से बेटे को मनाने लगी, लेकिन वह फिर भी राजी नहीं हुआ।

बेटे काे मनाने मां ने कोविड सेंटर से ही कई जतन किए। बेटे को उसकी पसंद के खाने व लोगों से मिलवाने की बात कही। तब भी वह नहीं माना। परेशान मां को पता था कि वह इंदौर में जब भी माता-पिता के साथ घूमने निकलता था तो चौराहे पर खड़े जवान रंजित को डांसिंग ड्यूटी करते देख बड़ा खुश होता था। घर में अकेले रहने के दौरान उसी के वीडियो और फेसबुक पर फोटो देखना अच्छा लगता था। इस पर मां को लगा यदि कांस्टेबल रंजित उसे समझाएगा तो वह मान जाएगा। बेटे के भोजन की चिंता में मां ने कोविड सेंटर से मदद लेकर कांस्टेबल रंजित का नंबर निकाला और उससे बात की। मां की परेशानी सुन कांस्टेबल रंजित ने भी पूरे परिवार की मदद की। उनके बेटे से वीडियो चेट की तो बेटे ने रात का खाना खा लिया। इधर, सुबह रंजित खुद उसके लिए खाना लेकर घर पहुंचा और मां को जल्दी लाने की जानकारी दी।

रंजीत से बात कर बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

रंजीत से बात कर बेटे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मां के कोविड केयर जाने से उदास बेटे ने खाना-पीना छोड़ा
यह घटना राधा स्वामी कोविड केयर सेंटर की है। पलासिया इलाके की चंद्रलोक काॅलोनी में रहने वाले इंवेंट आर्गेनाइजर विनय शर्मा की पत्नी बिंदिया शर्मा 20 तारीख को कोरोना पाॅजिटिव हुईं। उन्हें हाल ही में खुले राधास्वामी सत्संग भवन के कोविड सेंटर में एडमिशन मिला। परिवार से दूर होकर वह वहां उपचार करवाने लगीं। घर छोड़कर उपचार के लिए गई मां को लेकर उनका 8 साल का बेटा मोहक इतना उदास और बदहवास हो गया कि उसने मां को घर लाने की जिद पकड़ ली। इसी जिद पर उसने खाना-खाना तक छोड़ दिया। पिता व अन्य परिजन के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं माना। बात कोविड केयर सेंटर में उपचार करवा रही मां को पता चली तो उसने बेटे को मनाने के सारे जतन किए। लेकिन वह नहीं माना। इस पर उसके फेवरेट कांस्टेबल रंजित का नंबर लेकर बेटे को खाने के लिए मनाने की गुहार की।

रंजीत बच्चे के लिए खुद दोपहर का खाना लेकर उसके घर पहुंचे।

रंजीत बच्चे के लिए खुद दोपहर का खाना लेकर उसके घर पहुंचे।

मां की गुहार पर रंजित की आंखें भी डबडबा गई
मां की गुहार पर रंजित की आंखें भी डबडबा गई। घर में पत्नी के साथ बैठे इस कांस्टेबल ने अपने 8 साल के फैन की इस तकलीफ को सुना और तत्काल मां के कहने पर उसे वीडियो काल कर समझाया। जैसे ही रंजित का फोन बालक मोहक को पहुंचा तो वह खुश हो गया और उसने मां को घर जल्दी लाने के लिए कहा। लेकिन रंजित ने बातों में उलझाकर उसे खाना खाने की शर्त रखी। जैसे ही उसने खाना खाया मां-और पिता की आंखें नम हो गईं। इसके बाद रंजित ने वादा किया कि मां ठीक होगी तो वही उसे घर लेकर आएगा। बालक मोहक की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। यही नहीं बुधवार को रंजित सुबह का खाना भी बालक के लिए उसके घर खुद ले गया और उसके साथ ही खाना खाया। माता-पिता दोनों की ही खुशी का इसके बाद ठीकाना नहीं रहा। वे रंजित के साथ इंदौर पुलिस को लाखों दुआएं देने लगे। कई मैसेज भी किए जो रंजित के पास हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link