क्लिनिक के सामने मरीजों की भीड़: एसडीएम जांच करने पहुंचीं तो उनके सामने ही मौजूद थे 2 सैकड़ा मरीज , लगाया जुर्माना

क्लिनिक के सामने मरीजों की भीड़: एसडीएम जांच करने पहुंचीं तो उनके सामने ही मौजूद थे 2 सैकड़ा मरीज , लगाया जुर्माना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गुना। एक तरफ तो जिला प्रशासन कोरोना से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करवाने के लिए नए – नए जतन कर रहा है। ग्रामीण इलाकों में तक दीवार लेखन आदि के माध्यम से लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है , वहीँ दूसरी तरग शहर के बीचों -बीच निजी डॉक्टरों द्वारा अपने दरवाजे पर मरीजों कली भीड़ लगवाई जा रही है। न तो वहां कोरोना से बचाव को लेकर किसी प्रकार की कोई कोशिश की जा रही है और न ही शारीरिक दुरी का पालन करवाने का प्रयत्न किया जा रहा है। डॉक्टर आदर अपने केबिन में बैठकर मरीज देख रहे हैं , वहीँ क्लिनिक के बाहर मरीजों का हुजूम लगा हुआ है। ऐसा ही एक मामला गुरुवार को सामने आया जब स्थानीय नयापुरा में डॉक्टर आरबी धाकड़ की क्लिनिक के सामने दो सैकड़ा मरीज खड़े हुए थे। यहाँ इन डॉक्टर की क्लिनिक और एक हॉस्पिटल भी सामने है। ऐसे में दोनों के मरीजों को मिलकर ४ सैकड़ा लोग सड़क पर खड़े रहते हैं। उनके बीच न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो पता है और न ही कोरोना से बचाव के लिए अन्य उपाय किये जाते हैं। जानकारी के अनुसार डॉक्टर धाकड़ एक दिन में ५०० लोगों को अपॉइंटमेंट देते हैं। दिन भर में वे ५०० मरीज रोजाना देखते हैं। इस कारण हमेशा उनकी क्लिनिक के सामने भीड़ लगी रहती है।

एसडीएम ने किया मौका मुआयना गुरुवार को जब सोशल मीडिया पर उनकी क्लिनिक कपार भीड़ का वीडियो वायरल हुआ और प्रशासन तक शिकायत पहुंची तो एसडीएम अंकिता जैन मौके पर पहुंचीं। उनके सामने भी लगभग एक सैकड़ा लोग क्लिनिक के बाहर मौजूद थे। उन्होंने तत्काल डॉक्टर से चर्चा की और इस भीड़ को कम करने को कहा। एसडीएम ने बताया कि हमे शिकायत मिली थी कि मरीजों कि काफी भीड़ यहाँ है। मौके पर पहुंचकर जांच कि गयी है। डॉक्टर को सख्त हिदायत दी गयी है कि अगर इलाज करना है तो कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में करवाना होगा। ऐसी कोशिश कि जाए कि ज्यादा मरीज यहाँ इकट्ठे न हों। साथ ही डॉक्टर पर चालानी कार्यवाही भी कि जा रही है। एसडीएम के जाने के बाद नगरपालिका के अमले ने क्लिनिक पर १० हजार रूपये कि चालानी कार्यवाही कि।

खबरें और भी हैं…



Source link