देर रात ऑक्सीजन की कमी: रतलाम में ऑक्सीजन के लिए देर रात निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों का हंगामा, ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाते हुए रो पड़े परिजन

देर रात ऑक्सीजन की कमी: रतलाम में ऑक्सीजन के लिए देर रात निजी अस्पताल के बाहर मरीज के परिजनों का हंगामा, ऑक्सीजन के लिए गुहार लगाते हुए रो पड़े परिजन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ratlam
  • In Ratlam, The Family Members Of The Patient Were Crying Outside The Private Hospital Late At Night, Crying For Oxygen.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आयुष ग्राम के बाहर इकट्ठा परिजन

रतलाम में देर रात ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मच गया है। ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे रतलाम में निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने के हालात बनने पर आयुष ग्राम कोविड केयर सेंटर के बाहर मरीजों के परिजनों का जमावड़ा हो गया। ऑक्सीजन की कमी होने से मची अफरातफरी के बीच परिजनों ने आयुष ग्राम हॉस्पिटल के बाहर हंगामा कर दिया। ऑक्सीजन की कहीं से भी व्यवस्था नहीं होते देख रोते बिलखते परिजनों ने प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन से ऑक्सीजन उपलब्ध करवाने की गुहार लगाई है।

दरअसल बुधवार शाम से ही रतलाम जिले में ऑक्सीजन की कमी की खबरें सोशल मीडिया पर चलने लगी। रतलाम के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन खत्म होने लगी तो आयुष ग्राम कोविड केयर सेंटर के संचालक डॉ राजेश शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर लोगों से माफी मांगते हुए अपनी हार मानने और प्रशासन से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाने की मांग की ।जिसके बाद आयुष ग्राम के बाहर परेशान परिजनों का जमावड़ा हो गया। परेशान परिजनों को अस्पताल प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने या मरीज को कहीं और शिफ्ट करने की बात कही जिस पर हताश परिजनों ने निजी अस्पताल के बाहर हंगामा कर दिया। अलीराजपुर से अपने परिजन के उपचार के लिए यहां आई हुई एक युवती फफक कर रो पड़ी और ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था के लिए अस्पताल प्रबंधन और प्रशासन से गुहार लगाती रही।

बहरहाल जिले में ऑक्सीजन की कमी को लेकर प्रशासन के अधिकारी भी ऑक्सीजन की व्यवस्था के लिए रात भर जुटे रहे। लेकिन रतलाम मेडिकल कॉलेज सहित शहर के निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट अब भी बना हुआ है।

खबरें और भी हैं…



Source link