- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Teenagers Drowned While Bathing In Beehar River, Divers Did Not Find Dead Body Throughout The Day
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीहर नदी में शव तलाशती पुलिस
- सगरा थाना क्षेत्र के इटहरा गांव का मामला, गुरुवार की सुबह 11 बजे अकेले नदी नहाने गया था अरमान
शहर के समीपी ग्राम इटहरा से गुजरने वाली बीहर नदी में नहाने गया किशोर नदी में डूब गया। जब कई घंटे तक बालक घर नहीं पहुंचा तो परिजन तलाशते हुए नदी के घाट पर पहुंचे। यहां घाट के किनारे उसके कपड़े देखें तो नदी में डूबने की आशंका हुई। ऐसे में तुरंत सगरा पुलिस को सूचना दी गई।
जानकारी के बाद सगरा थाना प्रभारी ऋषव सिंह बघेल अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थाल का मुआयना करने के बाद होमगार्ड और एसडीआरएएफ के गोताखोरों को बुलाया गया। गुरुवार की दोपहर से चालू हुई सर्चिंग का सिलसिला देर शाम तक चला फिर भी पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक अरमान साकेत पिता राम बिहारी साकेत निवासी इटहरा 15 वर्ष गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे बीहर नदी नहाने गया था। जो पानी के तेज बहाव के कारण डूबते ही बह गया। कई घटों तक अनमान के न लौटने पर परिवार वाले नदी की ओर तलाश करते पहुंचे। जहां पर उसके कपड़े तो दिखें पर अनमान कहीं नहीं दिखा।
ऐसे में सगरा पुलिस और डायल 100 को जानकारी दी गई। बीहर नदी में किशोर के डूबने की सूचना पर सगरा थाना प्रभारी ऋषव सिंह बघेल ने होमगार्ड के गोताखोरों और एसडीआरएएफ प्रभारी को मामले से अवगत कराया। दोपहर करीब 1 बजे होमगार्ड के गोताखोर नदी में उतर कर देर शाम 7 बजे तक तलाश किए फिर भी सफलता नहीं मिल पाई। जिससे अंधेरा होने पर रेस्क्यू कार्य को रोक दिया गया है।
स्टीमर की मदद से कल होगा रेस्क्यू आपरेशन
एसडीआरएएफ के गोताखारों का कहना है कि बीहर नदी में पानी का बहाव बहुत तेज है। ऐसे में बॉडी यहां से काफी दूर आगे निकल गई होगी। जिससे रेस्क्यू आपरेशन में काफी दिक्कत जा रही है। हालांकि पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है। ऐसे में शुक्रवार की सुबह से स्टीमर की मदद से रेस्क्यू आपरेशन किया जाएगा। जिससे जल्द बॉडी मिल सकती है।