- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- Like A Wedding Procession, Smuggling Of Liquor Was Being Done In A Car Adorned With Flowers, When The Police Stopped, The Bridegroom Got The Cases Of The Bride In The Back Seat.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जब्त कार और अवैध शराब
रतलाम के कालूखेड़ा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 18 पेटी शराब जप्त की है। खासबात यह है कि बारात के लिए फूलों से सजी हुई कार में आरोपी शराब की तस्करी कर रहे थे। दरअसल कालूखेड़ा थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि सफेद रंग की कार में राजस्थान से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को ठीकरिया- कोठड़ी मार्ग पर बारात के लिए फूलों से सजाई हुई कार दिखाई दी जब पुलिस ने कार को रोका तो कार में पीछे की सीट पर 18 पेटी शराब रखी हुई थी । कालूखेड़ा थाना पुलिस ने कार और अवैध शराब जप्त कर आरोपी दीपक लुहार और रईस मेवाती को गिरफ्तार किया है।हालाकी पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 1 दिन पहले कार का उपयोग बारात ले जाने में किया होना बताया है।
दरअसल कालूखेड़ा थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की राजस्थान की ओर से सफेद रंग की बिना नंबर प्लेट वाली स्विफ्ट कार में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलने पर ठीकरिया-कोटड़ी मार्ग स्थित चेक पोस्ट पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान फूलों से सजी हुई सफेद रंग की स्विफ्ट कार आते हुए देखी। प्रथम दृष्टि में फूलों से सजी कार दूल्हा दुल्हन के लिए सजाई हुई दिख रही थी। लेकिन जब पुलिस ने चेक पोस्ट पर इस कार को रोका तो कार में पीछे की सीट पर दूल्हा दुल्हन की बजाए अवैध शराब की पेटियां रखी हुई थी। कालूखेड़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब और कार जप्त कर कोटड़ी निवासी दीपक लोहार और बोरदा निवासी रईस मेवाती को गिरफ्तार किया है।
बहरहाल गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2 ) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।
-
आपदा काल में जारी है रेमडेसीविर की कालाबाजारी: महाराष्ट्र का युवक, छिंदवाड़ा में 25-25 हजार रूपए में बेच रहा था रेमडेसीविर के 6 इंजेक्शन, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP-UP में बस संचालन पर 7 मई तक रोक: झांसी, आगरा, इटावा, मैनपुरी, जालौन, ललितपुर, कानपुर, लखनऊ व अलीगढ़ के लिए रोजाना चलती हैं 125 बसें, हजारों लोग होंगे परेशान
- कॉपी लिंक
शेयर
-
7 मई तक जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू: होटल, मैरिज गार्डन, धर्मशाला में 1 मई से शादी बंद, सिर्फ घर से करो शादी, किसी भी कार्यक्रम में नहीं होगी आतिशबाजी
- कॉपी लिंक
शेयर