बेहाल बीएमसी: कोई मालवाहक तो किसी को चादर में लेकर बीएमसी पहुंचे परिजन, गंभीर स्थिति होने पर भी भर्ती करने से डाक्टरों ने कर दिया इनकार

बेहाल बीएमसी: कोई मालवाहक तो किसी को चादर में लेकर बीएमसी पहुंचे परिजन, गंभीर स्थिति होने पर भी भर्ती करने से डाक्टरों ने कर दिया इनकार


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • If Any Cargo Reached The BMC With Someone In A Sheet, The Doctors Refused To Recruit Even After The Critical Situation.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते एक तरफ जहां मरीजों को निजी अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहे। वहीं बुधवार को बीएमसी में भी बेड की कमी के कारण मरीजों को भटकना पड़ा। इस दौरान प्रबंधन के कर्मचारियों ने यह भी नहीं देखा कि मरीज की हालत कितनी गंभीर है, ऑक्सीजन सैचुरेशन 60 से कम होने के बाद भी उन्हें गंभीर स्थिति में किसी और अस्पताल जाने का कह दिया। मामले की जानकारी मिलने पर जब भास्कर टीम मौके पर पहुंची तो यहां कोई अपने मरीज को चादर में तो कोई मालवाहक में लेकर आ रहा था। अस्पताल में जगह ना होने के कारण उन्हें वापस लौटा दिया गया।

स्ट्रेचर नहीं मिला; चादर में डांगाडोली करके जांच करने पहुंचे, नहीं किया भर्ती, भोपाल रैफर

कुरवाई निवासी रवि शर्मा को सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके चलते उनके परिजन मरीज को निजी गाड़ी से लेकर बीएमसी पहुंचे। यहां स्ट्रेचर भी नहीं मिला। नतीजतन परिजनों को जांच के लिए मरीज को चादर में लेकर जाना पड़ा। अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें भर्ती करने से मना कर दिया। परिजन भोपाल इलाज कराने ले गए।

एंबुलेंस नहीं आई; मालवाहक में लाए मरीज, स्टाफ बोले- पहले बेड कंफर्म करो

सूबेदार वार्ड निवासी कमलेश यादव को सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके बाद उनके परिजनों ने उन्हें भर्ती करने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन कॉल सेंटर ने पहले अस्पताल में बेड कंफर्म करने की बात कही। जिसके बाद परिजन मरीज को मालवाहक आपे गाड़ी में लेकर बीएमसी पहुंचे।

खबरें और भी हैं…



Source link