बैंक और शराब दुकानों में उमड़ रही संक्रमण की भीड़: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन, हर तरफ बढ़ रहे संक्रमित मरीज

बैंक और शराब दुकानों में उमड़ रही संक्रमण की भीड़: ग्रामीण क्षेत्रों में नहीं हो रहा कोविड गाइडलाइन का पालन, हर तरफ बढ़ रहे संक्रमित मरीज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैंक और शराब की दुकानों में जमकर भीड़ लग रही है।

कोरोना की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है। हर तरफ संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। इसके बाद भी लापरवाही जारी है। बैंक और शराब की दुकानों में जमकर भीड़ लग रही है। सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो रही है। वहीं, पुलिस केवल सड़क पर खड़े होकर इक्का-दुक्का लोगों के चालान काट रही है। शराब की दुकानों में लग रही भीड़ उन्हें नहीं दिख रही है। लॉकडाउन में यदि इसी तरह की लापरवाही जारी रही तो संक्रमण और बढ़ सकता है।

सिहोरा: – सिहोरा में एक्टिव केस बढ़ते जा रहे हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 172 हो गई है। सीएमओ जयश्री चौहान ने बताया, अब तक 10 मरीजों की संक्रमण से मौतें हो चुकी हैं। मैदानी अमले द्वारा 480 परिवारों का सर्वे किया गया है। इस दौरान 30 अस्वस्थ्य लोगों की जानकारी लगी थी। 25 को मेडिकल किट देकर घर पर आइसोलेट किया गया है, जबकि 5 लोगों को संस्थागत क्वारंटीन किया गया है।

पाटन: – पाटन स्थित आदिवासी छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। यहां कोरोना पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। उनके उपचार व खाने की व्यवस्था केन्द्र में की गई है।

पनागर: – शासन द्वारा जारी गाइडलाइन नगर में हवा हो गई है। पुलिस थाने के सामने ही बैंक में भीड़ लग रही है। इसकी निगरानी तक नहीं हो पा रही हैं। वहीं, लॉकडाउन में बंद दुकानें भी चोरी-छुपे खुल रही हैं। व्यापारी ग्राहक को अंदर बुलाकर शटर बंद कर लेते हैं।

सामग्री लेने के बाद ग्राहक शटर खोलकर बाहर आ जाता है। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी छोटे व्यापरी व रेहड़ी वालों पर कार्रवाई कर औपचारिकता निभा रहे हैं।

भेड़ाघाट:- लॉकडाउन के चलते पूरा भेड़ाघाट बंद है, लेकिन चौराहे पर स्थित अंग्रेजी एवं देसी शराब की दुकानें खुल रही हैं। चूंकि, जबलपुर शहर की सारी दुकानें बंद हैं, इसलिए भेड़ाघाट स्थित दुकान पर सुबह 6 से रात 10 बजे तक जमकर भीड़ लग रही है। न तो यहां सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो हो रही है और न ही लोग मास्क लगा रहे हैं। दिनभर भीड़ लगी रहने से आसपास के रहवासी भी परेशान हैं।

सिलौंड़ी:- सिलौंड़ी में सुबह 10 बजे तक किराना दुकान खोलने की छूट मिलने के बाद भी दिनभर दुकानें खुल रही हैं। पुलिस का वाहन आता देख दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर लेते हैं। पुलिस के जाते ही फिर दुकानें खुल जाती हैं। बुधवार को साप्ताहिक बाजार के दिन कई दुकानें खुल गईं। पटवारी अशोक सिंह बागरी बाजार पहुंचे और 12 दुकानों से तराजू जब्त कर दुकानें बंद कराईं।

कटंगी:- संक्रमण को रोकने के लिए नगर परिषद में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें वार्ड क्रमांक-1 से 5 तक के सदस्य शामिल हुए। वैक्सीनेशन, मास्क के उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सीएमओ आरपी श्रीवास्तव, जुगल सिंह राजपूत, गोविंद प्रसाद मिश्रा, अशोक कोष्टा, शिवनारायण आदि उपस्थित रहे।

बरेला: – जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना ने नगर परिषद स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। कोविड नियंत्रण के लिए जरूरी कदम न उठाने पर नाराजगी जताते हुए सीएमओ नगर परिषद को कारण बताओ नोटिस जारी किया।

सस्पेक्टेड मरीजों के उचित फॉलोअप की व्यवस्था नहीं थी। वहीं पॉजिटिव मरीजों से दूरभाष से संपर्क कर उचित इलाज के लिए उचित मार्गदर्शन की व्यवस्था भी सही सही नहीं थी। वहीं मरीजों को मेडिकल किट वितरण में भी लापरवाही सामने आई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link