इंदौर के पलासिया इलाके की चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले इंवेंट आर्गेनाइजर विनय शर्मा की पत्नी बिंदिया शर्मा 20 तारीख को कोरोना पाजेटिव हुईं. उन्हें राधास्वामी सत्संग भवन के कोविड केयर सेंटर में एडमिशन मिला. परिवार से दूर होकर वह वहां उपचार करवाने लगीं. घर में रह गये उनके पति विनय और 8 साल का बेटा मोहक. मां के जाने से बेटा इतना उदास हो गया कि उसने मां को वापस लाने की जिद पकड़ ली. इस जिद में उसने खाना पीना भी छोड़ दिया.