23 लाख रुपए नकदी जब्त: इंदौर में पकड़ाए होशंगाबाद के कॉलोनाइजर के नकदी रुपए, पुलिस ने आयकर विभाग को दी जानकारी

23 लाख रुपए नकदी जब्त: इंदौर में पकड़ाए होशंगाबाद के कॉलोनाइजर के नकदी रुपए, पुलिस ने आयकर विभाग को दी जानकारी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Amount Was Being Taken To Hoshangabad, It Is Being Told To Give It To The Colonizer Of Hoshangabad.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर10 घंटे पहले

पुलिस द्वारा जब्त किए गए रुपए।

कनाड़िया पुलिस को चेकिंग के दौरान कार से 22 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए हैं। थाना प्रभारी राजीव सिंह भदौरिया ने बताया, सुबह करीब 9:00 बजे पुलिस द्वारा कई जगह शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर चेकिंग पॉइंट लगाया गया था।

कार में सवार गजानंद पिता कालूराम कुमावत निवासी पवन पुरी पालदा ने यह रकम होशंगाबाद के कॉलोनाइजर पूर्णेश शर्मा की होना बताया। रकम को वह उन्हें देने होशंगाबाद जा रहा था। गजानंद कुमावत कॉन्ट्रैक्टर है। चह पूर्णेश शर्मा से जुड़ा है। इतनी बड़ी राशि को ठेकेदार मजदूरों को वेतन बांटने लेकर होशंगाबाद जा रहा था। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। कार भी जब्त हुई है। पुलिस ने आयकर विभाग को भी इसकी सूचना दे दी है।

कार से जब्त किया गया कैश।

खबरें और भी हैं…



Source link