नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 25वें मैच में आज शाम दिल्ली कैपिटल्स और कोलकोता नाइट राइडर्स (DC vs KKR) का सामना होगा. केकेआर ने अपने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को मात दी थी. लेकिन दिल्ली को आरसीबी से रोमांचक मैच में हार का सामनाकरना पड़ा था. आज के मैच में कौन बाजी मारता है ये देखना दिलचस्प होगा.
हेड टू हेड में केकेआर आगे
इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो केकेआर का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में कुल 26 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 14 मैचों में केकेआर ने बाजी मारी है तो वहीं 11 मैच दिल्ली की टीम ने जीते हैं. हालांकि पिछले 4 मैचों में से 3 में दिल्ली ने केकेआर को धूल चटाई है.
टेबल में दिल्ली आगे
आईपीएल 2021 की अंक तालिका को देखा जाए तो दिल्ली की टीम 6 मैचों में 8 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं केकेआर ने भी इतने ही मैच खेले हैं, लेकिन वो 4 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है. आज के मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसकी टेबल में स्थिती मजबूत होगी.
पूरी टीम और संभावित 11
दिल्ली की पूरी टीम: अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमेयर, क्रिस वोक्स, एनरिच नोर्तजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल , लुकमान हुसैन मेरीवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे और विष्णु विनोद.
दिल्ली की संभावित 11: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, कागिसो रबाडा, अवेश खान, और इशांत शर्मा
केकेआर की पूरी टीम: दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन, पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवती, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर.
केकेआर की संभावित 11: शुभमन गिल, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, इयोन मॉर्गन (कप्तान), सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, और शिवम मावी.