MP में 12,762 नए केस , 95 मौतें: थोड़ी राहत.. कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार एक्टिव केस 696 कम हुए, पॉजिटिविटी रेट 21% पर स्थिर

MP में 12,762 नए केस , 95 मौतें: थोड़ी राहत.. कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार एक्टिव केस 696 कम हुए, पॉजिटिविटी रेट 21% पर स्थिर


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Slight Relief .. For The First Time In The Second Wave Of Corona, Active Case 696 Decreased, Positive Rate Stabilized At 21%

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मध्य प्रदेश3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मध्य प्रदेश में कोरोना के 12,762 नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटे में 95 मौतें भी हुई हैं। लेकिन थोड़ी राहत पहुंचाने वाली खबर यह है कि कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार एक्टिव केस 696 कम हुए हैं। मार्च और अप्रैल महीने में अभी तक एक्टिव केस में हर दिन इजाफा हुआ, लेकिन मंगलवार की तुलना में बुधवार को इसमें कमी आई है। पॉजिटिविटी रेट दूसरे दिन भी मामूली वृद्धि के साथ 21% पर स्थिर है।

स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ्य होने वालों की संख्या ज्यादा है। 28 अप्रैल को 13,363 मरीजों ने कोरोना को मात दी। यही वजह है कि प्रदेश में काेरोना का रिकवरी रेट 82% से ज्यादा हो गया है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख 50 हजार 927 हो गई है। जबकि स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा 4 लाख 53 हजार 331 पहुंच गया है।

प्रदेश में पिछले 7 दिन में संक्रमितों की संख्या 12 हजार 500 से 13 हजार 600 के बीच रही है। जबकि इस दौरान देश में हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ। इसी तरह प्रदेश में अब एक्टिव केस 92,077 हैं, जो मंगलवार की तुलना में 696 कम हैं। लेकिन कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा कम नहीं हो रहा है। पिछले 24 घंटे में 95 लोगों ने दम तोड़ा। इनमें से सबसे ज्यादा इंदौर में 10 लोगों की जान गई। जबकि जबलपुर में 7, ग्वालियर में 5 और भोपाल 3 लोग करोना से अपनी जान गंवा चुके हैं।

8 जिलों में संक्रमण ज्यादा

स्वास्थ्य विभाग ने बताया है कि प्रदेश के आठ जिलों- शाजापुर, पन्ना, आगर मालवा, उमरिया, कटनी, राजगढ़, गुना और अनूपपुर में संक्रमण की दर पिछले दो दिन में घटी है। वहीं, 7 अन्य छोटे जिले- टीकमगढ़, दतिया, शिवपुरी, सिंगरौली, विदिशा, दमोह और नीमच में संक्रमण की दर 30% से भी ज्यादा हो गई है। सरकार के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि संक्रमण गांव-कस्बों में तेजी से बढ़ रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link