नई दिल्ली: भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कोविड-19 मरीज के लिए आक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदन के इरादे से एक करोड़ रुपये दान दिए हैं. तेंदुलकर ने उस समय यह राशि दान दी है जब देश इस महामारी से बुरी तरह जूझ रहा है.
सचिन तेंदुलकर ने दान किए 1 करोड़
भारत में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और बुधवार को एक दिन में सर्वाधिक तीन लाख 79 हजार 257 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. इस संकट से देश की स्वास्थ्य प्रणाली भी जूझ रही है और संक्रमितों के लिए आक्सीजन और महत्वपूर्ण दवाइयों की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.
आक्सीजन कनसंट्रेटर्स मशीन आयात करने और इसे जरूरतमंद अस्पतालों में दान करने के लिए दिल्ली-एनसीआर स्थित कारोबारियों की कोष जुटाने की पहल मिशल आक्सीजन ने बयान में कहा, ‘उनका (तेंदुलकर का) मिशन आक्सीजन को दान दिल हो छूने वाला है जो जरूरत के समय देश भर के अस्पतालों के लिए जीवन रक्षक आक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने और मुहैया कराने के लिए काम कर रहा है’.
इस घातक संक्रमण के लिए पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वयं भी अस्पताल में कुछ समय बिताने वाले मुंबई के 48 साल के तेंदुलकर ने ट्विटर के जरिए इस पहल की सराहना की.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) April 29, 2021
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कोविड की दूसरी लहर ने हमारी स्वास्थ्य प्रणाली को बेहद दबाव में डाल दिया है. कोविड के गंभीर मरीजों को बड़ी संख्या में आक्सीजन मुहैया कराना समय की जरूरत है’.
उन्होंने कहा, ‘यह दिल को छूने वाला है कि कैसे लोग इस समय मदद के लिए आगे आ रहे हैं. 250 से अधिक युवा कारोबारियों के समूह ने आक्सीजन कनसंट्रेटर्स खरीदने और इसे देश भर के अस्पतालों को दान में देने के इरादे से कोष जुटाने के लिए मिशन आक्सीजन शुरू किया है’. तेंदुलकर ने कहा कि जब वह पात्र होंगे तो प्लाज्मा भी देंगे.
कमिंस और ब्रेट ली भी कर चुके हैं मदद
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) और उनके ही देश के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) भी भारत के लिए दान कर चुके हैं. कमिंस ने कोरोना से मदद करने के लिए भारत को 37 लाख रुपये, तो वहीं ली ने भारत को लगभग 41 लाख रुपये की सहायता की थी. भारत की मदद करने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों की चारों और तारीफ की जा रही है.
दिल्ली कैपिटल्स का जिम्मेदारी भरा कदम
दिल्ली कैपिटल्स ने कोरोना महामारी के खिलाफ दिल्ली की जंग में सहायता के लिए डेढ़ करोड़ रुपये दिए हैं. इस रकम का इस्तेमाल जरूरी चिकित्सा आपूर्ति, ऑक्सीजन सिलेंडर और कोविड किट खरीदने में किया जायेगा.
आईपीएल टीम ने एक बयान में कहा, ‘टीम और इसके संरक्षण जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन और जीएमआर वरलक्ष्मी फाउंडेशन ने दिल्ली स्थित एनजीओ हेमकुंड फाउंडेशन और उदय फाउंडेशन को डेढ़ करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की पेशकश की है’.
राजस्थान ने दान किए करोड़ों रुपये
भारत की कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अब आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने भी अपना हाथ बढ़ाया है. राजस्थान ने फैसला किया है कि वो 7.5 करोड़ की मोटी रकम दान में देंगे, जिससे पूरे देश में कोरोना से जूझ रहे लोगों की मदद की जा सके. राजस्थान ने एक ट्वीट के जरिए ये जानकारी लोगों के बीच में साझा की है. राजस्थान ऐसा करने वाली पहली आईपीएल टीम भी है.