इंदौर में जनता कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा: कलेक्टर ने कहा – कोरोना चैन को तोड़ने सख्ती जरूरी, जो छूट मिल रही थी, उतनी आगे भी जारी रहेंगी, लोगों को अभी घरों में ही रहना होगा

इंदौर में जनता कर्फ्यू 7 मई तक बढ़ा: कलेक्टर ने कहा – कोरोना चैन को तोड़ने सख्ती जरूरी, जो छूट मिल रही थी, उतनी आगे भी जारी रहेंगी, लोगों को अभी घरों में ही रहना होगा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Lockdown News; Crisis Management Meeting Update | Janata Curfew Will Continue Till May 7 In Madhya Pradesh Indore

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने कर्फ्यू बनाए जाने की जानकारी दी।

इंदाैर में 7 मई तक जनता कर्फ्यू जारी रहेगा। यह बात कलेक्टर मनीष सिंह ने क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद कही। सिंह ने कहा कि क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक के बाद जनता कर्फ्यू को और बढ़ाने का तय किया गया है। जिस प्रकार से अभी चल रहा है, इसी प्रकार से सख्ती के साथ लाेगों को आगे भी रहना होगा। जिनती छूट अभी दी गई है, उतनी ही छूट आगे भी जारी रहेगी। लोगों के निकलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा। इंडस्ट्री पहले की तरह ही खुली रहेगी। किराना सब्जी वाले 12 बजे तक ही दुकान खोल पाएंगे। मेडिकल इमरजेंसी के लिए छूट रहेगी। काेराेना के चैन काे यदि ताेड़ना है ताे सख्ती जरूरी है।

कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज देख कलेक्टर मनीष सिंह ने 21 से 30 अप्रैल तक लिए सख्त जनता कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए थे। इसमें बेवजह बाहर निकलने वालों पर पुलिस सख्ती कर 151 में गिरफ्तारी जैसी कार्रवाई की जा रही है। सभी सरकारी, अर्द्ध सराकरी केंद्र-राज्यों के दफ्तर बंद हैं। केवल प्रशासन, निगम, स्वास्थ्य विभाग, फायर आदि जरूरी सेवा के ही दफ्तर खुले हैं। खासकर जो कोरोना सेवा में लगे हुए हैं। प्रशासन, निगम और पुलिस की हर थाना स्तर पर टीम क्षेत्र में सुबह 7 बजे से इनका पालन करा रही है।

अब तक मिल रही यह छूट

  • किराना व कंट्रोल दुकान, फल-सब्जी के ठेले सुबह छह से दोपहर 12 बजे तक
  • दूध वितरण सुबह छह से दस बजे और शाम चार से सात बजे तक
  • ऑटो, टैक्सी आदि सार्वजनिक परिवहन बंद, केवल मरीजों काे लाना-ले जाना कर सकेंगे
  • हॉकर, मीडियाकर्मी, एंबुलेंस, फायर, माल परिवहन व आवश्यक सेवा वालों को छूट
  • उद्योग में सुपरवाइजर स्तर के लोग 25 फीसदी ही, उत्पादन में लगे लोगों को आईडी रखना जरूरी
  • दवा दुकान, मेडिकल सुविधा जारी रहेगी
  • पेट्रोल पंप खुलेंगे
  • – ट्रांसपोर्ट संचालक वेयर हाउस व सीएंडएफ वाले कर्मचारियों को वाहन नंबर के साथ आईकार्ड जारी करेंगे, इसके बिना नहीं

यह छूट खत्म…

  • होटल-रेस्त्रां से होम डिलीवरी भी बंद
  • मॉर्निंग वॉक, साइकिलिंग आदि बंद
  • आईटी कंपनी को मिली छूट बंद, वर्क फ्रॉम होम करना होगा।
  • बीपीओ व मोबाइल कंपनियों के दफ्तर बंद, यह केवल 10 फीसदी कर्मचारी से काम करेंगे।
  • सीए व कर सलाहाकरों को दफ्तर खोलने की मिली छूट खत्म।
  • हाट बाजार नहीं लगेंगे, ऐसा करने पर 151 में कार्रवाई।
  • निर्माण गतिविधियां पूरी तरह बंद, रजिस्ट्री भी नहीं होगी।
  • चोइथराम फल-सब्जी मंडी के बाहर हाट-बाजार नहीं होगा।

खबरें और भी हैं…



Source link