उज्जैन को सांसों की राहत: 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मिली; बड़नगर, तराना, नागदा, खाचरौद के मरीजों को नहीं आना पड़ेगा उज्जैन

उज्जैन को सांसों की राहत: 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन मिली; बड़नगर, तराना, नागदा, खाचरौद के मरीजों को नहीं आना पड़ेगा उज्जैन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • 100 Oxygen Concentrator Machines Found; Patients Of Badnagar, Tarana, Nagda, Khacharoud Will Not Have To Come To Ujjain.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन भेंट की गई।

उज्जैन जिले में लगातार बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं ऑक्सीजन की कमी लगातार जिले में बनी हुई है। ऐसे में उज्जैन शहर के साथ ही जिले की तहसील नागदा, खाचरौद, बड़नगर, तराना, महिदपुर में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी जाएगी ताकि वहां के संक्रमित मरीजों का इलाज अपने ही इलाकों में हो जाए और उन्हें उज्जैन शहर में नहीं आना पड़े। शुक्रवार को 100 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर मशीन उज्जैन जिले को मिली है। इसमें से 40 माधव नगर अस्पताल उज्जैन को और बाकी 60 अलग-अलग तहसील में भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर राज्य शासन द्वारा उज्जैन जिले को 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीनें भेजी गई हैं। इनमें से 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव एवं सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा माधव नगर चिकित्सालय के प्रभारी डॉ.एचपी सोनानिया को भेंट की गई। अब माधव नगर हॉस्पिटल में पूर्व में कार्यशील 180 ऑक्सीजन बेड के अलावा 40 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ कुल 220 ऑक्सीजन की सुविधा वाले बेड संचालित होने लग जाएंगे। इससे कोरोना संक्रमितों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन बेड आवंटित किए जा सकेंगे।

मशीन भेंट करने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि वे इसके बाद बड़नगर, नागदा एवं खाचरौद का निरीक्षण करने जा रहे हैं तथा बड़नगर को 20 ऑक्सीजन मशीन आज ही उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन का प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्र के कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को तहसील स्तर पर ही ऑक्सीजन बेड की सुविधा मिले और उनका समुचित उपचार हो। इसके लिए तराना, महिदपुर, खाचरौद, नागदा, बड़नगर, घट्टिया आदि स्थानों पर अस्पतालों की क्षमता एवं सुविधाएं बढ़ाने के निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं।

कोविड वार्ड में प्रवेश पर प्रतिबन्ध
जिले के किसी भी अस्पताल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ व चिकित्सा कार्य में संलग्न अमले के अलावा अन्य कोई व्यक्ति कोविड वार्ड या अस्पताल परिसर में प्रवेश नहीं करेगा। धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने जारी किया है। कुछ दिन पहले ही कांग्रेस प्रवक्ता नूरी खान सहित कई लोग कोविड वार्ड में घुस गए थे। इस तरह कई बार परिजन भी वार्ड में आ जाते है। बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी करते हुए जिले की राजस्व सीमा में स्थित किसी भी अस्पताल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, चिकित्सा कार्य में संलग्न अमले और कोविड-19 उपचार में संलग्न शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों एवं उपचाररत मरीजों के अलावा किसी भी व्यक्ति के अस्पताल परिसर या कोविड वार्ड आदि में प्रवेश पर रोक लगा दी है। आदेश का उल्लंघन 1860 की धारा-188 तथा डिजास्टर मैनेजेंमेंट एक्ट 2005 के प्रावधानों के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध घोषित किया गया है।

खबरें और भी हैं…



Source link