- Hindi News
- Local
- Mp
- Satna
- BJP MLA Jugal Kishore Bagri From Raigaon In Satna District Is In Critical Condition, Shifted From Birla Hospital To Bhopal
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सतना14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एंबुलेंस में विधायक को ले जाता मेडिकल स्टाप
- पांच दिन पहले एंजीजन जांच में मिले थे संक्रमित, गुरुवार की देर रात बिरला अस्पताल में कराया गया था भर्ती
सतना जिले की रैगांव विधानसभा से पांचवीं बार के विधायक एवं भाजपा के पूर्व मंत्री जुगुल किशोर बागरी की तबियत कोरोना संक्रमित होने के बाद गंभीर है। उनको गुरुवार की रात आनन फानन में बिरला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां लंग्स में 30 प्रतिशत संक्रमण की जानकारी सामने आ रही है। ऐसे में शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे राज्य सरकार से मिले निर्देशों के बाद भोपाल के बंसल अस्पताल अथवा चिरायू में इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया है। जिला प्रशासन की ओर से विधायक को रास्ते में कोई रूकावट न पैदा हो ऐसे में तहसीलदार बीके मिश्रा को भोपाल अलग वाहन से भेजा गया है।
बता दें कि भाजपा विधायक जुगुल किशोर बागरी को एम्बुलेंस से भोपाल ले जाने से पहले सांसद गणेश सिंह, कलेक्टर अजय कटेसरिया, एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने बिरला अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. संजय महेश्वरी से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। इसके बाद राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देश के आधार पर सतना, मैहर, कटनी, दमोह के रास्ते भोपाल भेजा गया है।
पांच दिन से होम आईसोलेशन में थे
जुगुल किशोर बागरी के बड़े पुत्र पुष्पराज बागरी ने बताया है कि नेताजी को एक सप्ताह पहले हल्का बुखार आया था। हालांकि वो बुखार नहीं बल्कि लगातार क्षेत्र में दौरा करने की थकवाह थी। फिर भी कोरोना संबंधित जांच कराने शहर के बिरला हॉस्पिटल गया था। यहां पर बीते शनिवार को वे एंटीजन की जांच में पॉजिटिव आए। इसके बाद सिटी स्कैन कराया गया, तो नार्मल था। ऐसे में आरटीपीसीआर की जांच के लिए रीवा सैंपल भेजा गया है। जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को तो वे पॉजिटिव पाए गए। ऐसे में विधायक खुद को पेप्टेक सिटी स्थित घर में होम आईसोलेशन में चले गए। गुरुवार की रात फेंफड़ों में दिक्कत समझ में आई तो बिरला अस्पताल में दाखिल कराया। अब यहां पर पूरा उपचार न मिलने के कारण शुक्रवार की सुबह 11 बजे भोपाल के चिरायू अथवा बंसल हास्पिटल में इलाज के लिए एंबुलेंस से भेजा गया है।
सोशल मीडिया में फैली निधन की अफवाह
सतना कलेक्टर अजय कटेसरिया ने बताया कि जुगल किशोर बागरी विधायक रैगांव की मेडिकल स्थिति बिल्कुल स्थिर है। वे मेडिकल टीम के साथ विधायक जी सागर से आगे भोपाल पहुंच रहे है। कुछ सोशल मीडिया ग्रुप्स पर उनके संबंध में गलत/अनर्गल खबरें फैलाई जा रही है। ऐसी खबरें चलाने वालों को चेतावनी दी जाती है। अब भ्रामक जानकारी का प्रचार करने पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। दावा है कि जैसे ही रैगांव विधायक जुगल किशोर बागरी की हालत गंभीर की चर्चाएं सोशल मीडिया में चलीं तो कुछ व्हाट्सएप ग्रुप में इनके निधन की सूचनाएं प्रसारित होने लगीं। जिसपर सफाई देते हुए विधायक के पुत्र पुष्पराज सिंह बागरी ने कहा है कि सोशल मीडिया में चल रही निधन की खबर अफवाह है। उन्होंने इस मामले में पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह से चर्चा कर इस प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।
एक नजर में रैगांव विधायक
बता दें कि जुगुल किशोर बागरी पांचवीं बार भाजपा से विधायक बने है। वे 1993 में पहली, 1998 में दूसरी, 2003 में तीसरी, 2008 में लगातार चौथी बार विधायक बनकर इतिहास रचा था। हालांकि 2013 में बढ़ती उम्र को देखते हुए पार्टी ने उनकी जगह बड़े बेटे पुष्पराज बागरी को टिकट दिया था। लेकिन बसपा की उषा चौधरी से पुष्पराज हार गए थे। इसके बाद एक बार फिर बब्बा पर ही पार्टी ने भरोसा किया तो 2018 में पांचवी बार विधायक बने। वे 2003 में उमा भारती की सरकार में कैविनेट मंत्री थे, लेकिन एक लोकायुक्त के प्रकरण के कारण मंत्री पद गवांना पड़ा था।