कोरोना का भी डर नहीं: देवास में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने बरती सख्ती; गोले नहीं बनाने और भीड़ एकत्रित करने पर केस, उठक-बैठक लगवाकर भी समझाया

कोरोना का भी डर नहीं: देवास में लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने बरती सख्ती; गोले नहीं बनाने और भीड़ एकत्रित करने पर केस, उठक-बैठक लगवाकर भी समझाया



  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dewas
  • Police Took Strict Action During The Lockdown In Dewas; Case On Not Making Shells And Gathering Crowds, Got Them Organized By Holding Sit ups

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

देवास6 घंटे पहले

बिना वजह घर से निकलने वालों से लगवाई गई उठक-बैठक

देवास में लॉकडाउन के दौरान पुलिस सख्त नजर आई। सुबह से बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की गई। पुलिस दो पहिया और चार पहिया वाहन लेकर घूम रहे लोगों को रोककर पूछताछ की। जिस पर अधिकतर लोगों ने मेडिकल पर जाने का कहकर पर्चा दिखाया। सुबह से ही पुलिस की टीम के साथ सीएसपी विवेक सिंह चौहान, कोतवाली टीआई उमराव सिंह, डीएसपी अंजली रघुवंशी, तहसीलदार पूनम तोमर ने शहर का भ्रमण किया।

इस दौरान सिविल लाइन क्षेत्र में देवास सिटी स्कैन पर गुरुवार को समझाइश देने के बाद भी गोले नहीं बनाने को लेकर फटकार लगाने के साथ कार्रवाई की। वही विनायक हॉस्पिटल के पास सिद्धि विनायक रेस्टोरेंट पर दुकान खोलकर अंदर लोगों की भीड़ लगाने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। केलादेवी रोड पर बिना कारण घूमने वाले लोगों को पुलिस ने डंडे से समझाया और मौके पर उठक-बैठक लगवाई।

पुलिस की पूछताछ के दौरान लोग तरह-तरह के बहाने बनाने लगे लेकिन पुलिस ने बहाने बनाने वालों को डंडे से समझाया। ठेलों पर कॉलोनी में सब्जी विक्रय करने के लिए 10 बजे तक का समय दिया है। उसके बाद दिखने वाले सब्जी और फल-फ्रूट के ठेले वालो को संदेश देने के साथ सख्ती भी की।

खबरें और भी हैं…



Source link