Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मूरैना2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिला अस्पताल के गेट
मुरैना। जिले में कोरोना से मरने वाले व्यक्तियों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। गुरुवार को तीन लोग कोरोना की चपेट में आकर काल कलवित हो गए हैं। इसके साथ ही इस दिन 166 नए लोग पॉजीटिव आए हैं।
जिले में कोरोना संक्रमण पूरी तरह पैर पसार चुका है। इस दिन तीन व्यक्तियों की मौत हो गई। इससे मौतों का आंकड़ा दूसरी लहर में बढ़कर 43 पर पहुंच चुका है।
यह है स्वास्थय विभाग की रिपोर्ट
देर शाम स्वास्थय विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेिटन के अनुसार-
जिले में जांच के लिए भेजे गए सेम्पलों की संंख्या-559 है तथा अभी तक की कुल संख्या-133000 है।
जिले में आज प्राप्त रिपोर्ट्स की संख्या-555 है तथा अभी तक की कुल संख्या: 132345 है।
गुरुवार को पॉजीटिव केसों की संख्या-166 है। अभी तक की कुल संख्या-6120 है।
निगेटिव केसों की संख्या-382 है। अभी तक की कुल संख्या-1244008 है।
रिजेक्ट केसों की संख्या-00 है तथा अभी तक की कुल संख्या-1266 है।
एक्टिव पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या-1359 है। अभी तक की कुल संख्या-6120 है।
पॉजीटिव केस जो रिकवर होकर डिस्चार्ज किए गए-176। अभी तक कुल-4718 हैं।
पॉजीटिव केसों की मृत्यु संख्या-03 है। अभी तक कुल संख्या-43 है।