कोविड वार्ड से मरीज की करूणामयी पुकार: फोन पर बेटा से बोला मरीज- मेरी यूरिन से खून आ रहा है, लेट्रिन ले जाने वाला कोई नहीं, ऐसा जीने से अच्छा मौत है, मुझे इंजेक्शन लगवाकर छुटकारा दे दो

कोविड वार्ड से मरीज की करूणामयी पुकार: फोन पर बेटा से बोला मरीज- मेरी यूरिन से खून आ रहा है, लेट्रिन ले जाने वाला कोई नहीं, ऐसा जीने से अच्छा मौत है, मुझे इंजेक्शन लगवाकर छुटकारा दे दो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhind
  • Son Told The Patient On The Phone My Urine Is Bleeding, No One Is Going To Take Letrine, It Is A Good Death To Live, Give Me An Injection And Give Me Relief

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंड5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल का कोविड वार्ड।

  • मरीज ने फोन पुत्र को बताई कोविड वार्ड की हकीकत।

भिंड जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती मरीज की कोई सुनने वाला नहीं। यहां मरीज दर्द से तड़प रहे। उन्हें पीने का पानी या फिर फ्रेश होने के लिए लेट्रिन तक जाने के लिए स्टाफ का कोई सदस्य आगे नहीं आ रहा है। कोविड वार्ड में बीमारी से जूझने वाले मरीज को मानसिक प्रताड़ित झेलनी पड़ रही है। ऐसे ही मरीज ने शुक्रवार को अपने बेटे को दो बार फोन किया और बोला- ऐसे जीने से अच्छा मौत है। मुझे इंजेक्शन लगवाकर छुटकारा दिला दो।

लखना उत्तर प्रदेश के रहने वाले (वर्तमान पता लहार भिंड ) राजू गुप्ता के 65 वर्षीय पिता का बीते दिनों स्वास्थ्य खराब हुआ। वे पहले ग्वालियर भर्ती हुए। ग्वालियर में ऑक्सीजन की किल्लत हुई तो मरीज को भिंड के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद चिकित्सकों द्वारा उपचार दिए जाने जाना शुरू किया। जिससे मरीज के परिजन संतुष्ट थे। हालांकि मरीजों के अटेंडरों का आरोप था कि वार्ड में नर्सिंग स्टाफ व स्वीपर मरीजों की केयर में लापरवाही कर रहे हैं।

ऐसे में मरीजों की केयर में अटेंडर सपोर्ट करते चले आ रहे थे। अब अटेंडरों को बाहर खदेड़ दिया गया है। पुलिस का पहरा बैठा दिया गया है।अब मरीजों की देखभाल में लापरवाही को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

एक दिन में दो बार हुआ मरीज का ऑडियो वायरल

उक्त मरीज का सुबह के समय पहला ऑडियाे वायरल हुआ। इसके बाद शाम को दूसरा ऑडियो वायरल हुआ। दोनाें ही ऑडियो में मरीज ने कोविड वार्ड के अंदर की अव्यवस्था को उजागर किया है। शाम के समय मरीज का पुत्र राजू ने कोविड वार्ड में आने की बात कही। इसके बाद अटेंडर वार्ड में गया और उसने पिता को शौचालय आदि की व्यवस्था किए जाने की बात कही और पीपीई किट मांगी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अटेंडर को पीपीई किट नहीं दी गई। ऐसी हालात में अटेंडर बिना पीपीई किट के वार्ड में पिता की केयर करने के लिए अंदर चला गया।

इस पूरे मामले में सीएमएचओ डॉ अजीत मिश्रा का कहना है कि यह मरीज हाईब्लड प्रेशर से पीड़ित है। मरीज की नाक फूटने से खून आ रहा था। मरीज कोविड रिपोर्ट नेगेटिव है। पूरी केयर की जा रही है।

मैं अंदर गया और स्टाफ से निवेदन किया

मरीज के पुत्र राजू गुप्ता कहना है कि सुबह से मेरे पिता जी लैट्रिन के लिए परेशान थे। उनकी कोई केयर नहीं हो रही थी। मैं कोविड वार्ड में गया। सभी से हाथ जोड़े तब कही जाकर उनकी सुनवाई हुई। अटेंडर का कहना है कि मेरे पिता कोविड वार्ड में भर्ती और उन्हें हाई ब्लड प्रेशर नहीं है और ना ही नाक से कोई खून आ रहा था। यूरिन नली से ब्लड आ रहा था जिसे चादर खराब हुई थी।

खबरें और भी हैं…



Source link