मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया है. ये फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया.

जबलपुर में कोरोना कर्फ्यू को 17 मई तक बढ़ा दिया गया है.
जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में BJP के सीनियर विधायक और पूर्व मंत्री अजय विश्नोई ने हर विधायक की अगुवाई में छह सदस्यीय टीम गठित करने का निर्णय लिया है. इसी तरह ग्राम पंचायत स्तर पर भी टीम गठित करने का सुझाव दिया था. इस नवगठित टीम के साथ अगले एक सप्ताह तक पूरी ताकत के साथ कोरोना को रोकने और जागरुक करने का अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है.जबलपुर मॉडल पूरे प्रदेश में होगा लागू सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जबलपुर में विधानसभा स्तर पर कोरोना संक्रमण रोकने, इलाज सहित अन्य इंतजामों की निगरानी के लिए विधायक की अगुवाई में गठित 6 सदस्यीय टीम गठित करने के प्रयासों को अनूठा बताया. उन्होंने इसे पूरे प्रदेश में लागू करने की बात कही. इस टीम को विधायक लीड करेंगे. विधायक के साथ इसमें एसडीएम, एसडीओ, परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर पालिका या नगर पंचायत के सीएमओ और जनपद पंचायत के सीईओ को शामिल किया गया है. इसी तरह पंचायत स्तर पर माइक्रो मैनेजमेंट करके सरपंच, पटवारी, रोजगार सहायक, सचिव आदि की टीम बनाकर अगले सात दिनों तक कोरोना की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जाएगा.