भतीजे की शादी से पहले चाचा का मर्डर: दतिया में भतीजे की शादी में आए मेहमानों ने पड़ोसी के घर के सामने कर दी थी बाइक खड़ी, गुस्साएं पड़ोसियों ने चाचा की कर दी हत्या, एक महिला भी घायल

भतीजे की शादी से पहले चाचा का मर्डर: दतिया में भतीजे की शादी में आए मेहमानों ने पड़ोसी के घर के सामने कर दी थी बाइक खड़ी, गुस्साएं पड़ोसियों ने चाचा की कर दी हत्या, एक महिला भी घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Datiya
  • Guests In Datia’s Nephew’s Wedding Had Parked The Bike In Front Of The Neighbor’s House, Angry Neighbors Killed The Uncle, A Woman Was Also Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दतिया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल इमेज।

  • मामला दतिया जिले के अतरेटा थाना क्षेत्र का

दतिया जिले के सेंवढ़ा ब्लॉक के अतरेटा थाना क्षेत्र में एक युवक की बीती रात गाेली मारकर हत्या कर दी। मृतक के घर शादी का जश्न था। मेहमान आए हुए थे। तभी एक रिश्तेदार ने सामने रहने वाले पड़ोसी के दरवाजे पर बाइक खड़ी कर दी। यह बात को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो गया। इसी समय पड़ोसी ने कट्‌टे से गोली चलाकर चाचा की हत्या कर दी। इस दौरान एक महिला भी गोली लगने से घायल हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक अतरेटा थाना क्षेत्र के ग्राम ढिमरपुरा निवासी फूल सिंह बाथम उम्र 40 के घर भतीजे की शादी का जश्न मनाया जा रहा था। तभी एक रिश्तेदार ने सामने रहने वाले जनवेद केवट के घर के पास बाइक खड़ी कर दी। इस बात से जनवेद और फूल सिंह के परिवार में विवाद हो गया। मामला कुछ देर में तूल पकड़ गया। शादी के जश्न में ढोल की थाप बंद होकर मारपीट शुरू हो गई। तभी जनदेव के परिवार की ओर से कट्‌टे से फायर किया गया।

मामले को शांत कराने के लिए फूल सिंह आगे बढ़ा तो यह कट्‌टे की गोली सीधे उसकी को जा लगी। गोली लगते फूल सिंह जमीन पर जा गिरा गया। इसी समय आरोपी पक्ष की ओर से और गोलियां दागी गई। इस घटना में फूल सिंह के परिवार की महिला भी घायल हुई। फूल सिंह को उपचार के लिए सेंवढ़ा लाया गया जहां उसकी मौत हो गई। अतरेटा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने हत्या के मामले में जनवेद केवट, रिशुपाल बघेल, करु, बबलू केवट, करन सिंह और हेमलता को आरोपी बनाकर तलाश शुरू कर दी।

खबरें और भी हैं…



Source link