Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीजीएचएस लाभार्थी मदन लाल बेन को मार्बल सिटी हाॅस्पिटल में पिछले हफ्ते कोरोना के इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहाँ अस्पाताल ने सीजीएचएस के अंतर्गत इलाज देने से मना कर दिया एवं उनके बेटे से पहले दिन 20 हजार और दूसरे दिन 50 हजार रुपए जमा करा लिए गए। जिसके बाद अध्यक्ष सुभाष चंद्रा ने सीजीएचएस को मेल कर कार्रवाई करने का अनुरोध किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
श्री चंद्रा ने बताया कि मरीज को डिस्चार्ज करते वक्त भी अस्पताल द्वारा बेटे प्रशांत से पैसे की माँग की गई, जिसकी शिकायत सीजीएचएस के कार्यवाहक अपर निदेशक डाॅ. सुधांशु को की गई, उन्होंने अस्पताल को निर्देशित किया कि मरीज को क्रेडिट सुविधा देकर डिस्चार्ज किया जाए, लेकिन अस्पताल ने निर्देश अनसुना कर दिया। इसके बाद केयर बाय कलेक्टर में शिकायत दी गई, जहाँ से सीएमएचओ को शिकायत देने के निर्देश मिले। सीएमएचओ आॅफिस और सीजीएचएस के दखल के बाद मरीज को क्रेडिट सुविधा देते हुए डिस्चार्ज किया गया, परंतु 70000 हजार एडवांस की राशि अभी वापस नहीं की गई।