- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- In Bhopal, The Miscreants Entered The Township And Burnt Houses; Case Against Two Dozen, Who Ran Away Due To Fear Of Assault
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल13 मिनट पहले
भोपाल के पास एक बस्ती में दबंगों ने कई मकान जला दिए
एक प्रेमी जोड़े की बढ़ती प्रेम डींगे परिवार को इतनी नागवार गुजरी कि लड़की पक्ष ने लड़के के गांव पहुंचकर बवाल खड़ा कर दिया। मारपीट के इरादे से पहुंचे इन लोगों की नीयत भांपकर लोग घरों से भाग खड़े हुए तो नाराज पक्ष ने पूरी बस्ती को ही आग के हवाले कर दिया।
मामला बैरसिया थानांतर्गत ग्राम अजबपुरा का है। यहां सपेरा बस्ती में बुधवार की रात करीब दस बजे उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब दो दर्जन से ज्यादा लोग उपद्रव करने पहुंच गए। मारपीट के डर से बस्ती के लोग भाग निकले, जिसके बाद उनके टपरों में आग लगा दी गई। इस आगजनी में करीब आठ मकान पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। पुलिस ने गुर्जर समाज के दो दर्जन लोगों के खिलाफ बलवा और आगजनी समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी कैलाश नारायण भारद्वाज के मुताबिक अजबपुरा गुर्जर बाहुल्य गांव है। करीब एक महीने पहले गांव की एक किशोरी लापता हो गई थी। इस मामले में गांव के बाहर स्थित नाथ समाज की बस्ती में रहने वाले एक नाबालिग पर केस दर्ज किया गया था। हालांकि बाद में दोनों नाबालिग लौट आए थे। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को बाल संप्रेषण गृह भेज दिया था। इस घटना के बाद से गुर्जर समाज के लोग रंजिश पाल कर बैठे हुए थे। नाथ समाज के लोग जानते थे कि बस्ती में वह लोग किसी भी वक्त हमला कर सकते हैं। बुधवार रात करीब दस बजे गुर्जर समाज के दो दर्जन से अधिक लोग गांव में घुस गए। एक साथ इतने सारे लोगों को आता देख नाथ समाज के लोग घरों से भाग निकले। इसके बाद नाथ समाज के टपरों में आग लगा दी गई। पुलिस ने श्रवणनाथ सपेरा की रिपोर्ट पर मेहरबान सिंह और फतेहसिंह समेत दो दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।